7 वर्षीय बालिका के हत्यारे के लिए मांगी फांसी की सजा, वकीलों से किया आरोपी की पैरवी ना करने का निवेदन..

इटारसी। शक्तिपुरा विकासखंड केसला में एक 7 वर्षीय बालिका का दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा (फांसी )दिलवाने की मांग को आदिवासी समाज संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। साथ ही एक ज्ञापन बार एसोसिएशन को भी दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपी ने न केवल सगे रिश्तो को तार-तार किया है बल्कि पूरे समाज और मानवता को भी शर्मसार किया है। इस तरह मानवता को शर्मसार तथा जघन्य अपराध करने वाले आरोपी के विरुद्ध सर्व आदिवासी समाज फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोर से कठोर दंड फांसी की सजा दिलाने की मांग करता है ताकि समाज में ऐसी कुंठित एवं गन्दी सोच रखने एवं मानवता को शर्मसार करने वाले लोगों में कानून का डर बन सके। साथ ही एक ज्ञापन समाज की ओर से बार एसोसिएशन के सचिव पारस जैन को अध्यक्ष महोदय के नाम पर देकर आग्रह किया गया कि मुख्य अभियुक्त के पक्ष की ओर से सामूहिक रूप से सभी अधिवक्ता पैरवी करने से इंकार करते हैं तो समाज में इस तरह के घृणित कार्य को करने की थोड़ी भी सोच रखने वाले हतोत्साहित होंगे ओर शक्तिपुरा ग्राम की मासूम के साथ इस घृणित कार्य करने वाले को कठोरतम दण्ड भी मिल सकेगा जो समाज में उदाहरण भी बनेगा।

जिसमे मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद इटारसी से पार्षद राहुल प्रधान जनपद पंचायत क्रं.15 सदस्य सुनील नागले जनपद पंचायत क्रं.03 सदस्य दुर्गा उइके आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम भाजपा अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष संजय युवने मीडिया प्रभारी विनोद वाड़ीवा रजत मर्सकोले पवन मर्सकोले नीलेश सिरसाम राघवेंद्र उइके मनीष मर्सकोले प्रदीप कहार के साथ सामाजिक लोग उपस्थित रहे।