कीरतपुर और मोहासा के पैकेज में 1200 एकड़ जमीन बढ़ाने की तैयारी, इंडस्ट्रियल हब बनकर उभरेगा नर्मदापुरम जिला

नर्मदापुरम. इटारसी के कीरतपुर इंडस्ट्रियल एरिया (itarsi kiratpur indutrial area)और माखन नगर के मोहासा इंडस्ट्रियल एरिया (mohasa indutrial area) के लैंड पैकेज में 1200 एकड़ जमीन और जोडऩे की तैयारी चल रही है। इन दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में इस बदलाव के बाद नर्मदापुरम जिला इंडस्ट्रियल हब के लिए मुफीद जगह बनने की राह पर चल पड़ेगा। सिवनी मालवा के बानापुरा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पहले चरण में 45 एकड़ जमीन जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र को आवंटित कर दी गई है।
कनेक्टिविटी के हिसाब से उत्कृष्ट है कीरतपुर
इटारसी का कीरतपुर इंडस्ट्रियल एरिया बनकर तैयार है। यहां कुछ मंझोले कारखाने शुरू हुए हैं। बड़ी फैक्ट्री के कदम अब तक नहीं पड़ पाए हैं। कीरतपुर उद्योगों के लिहाज से उत्कृष्ट स्थान है क्योंकि यहां बिजली, पानी, सडक़ और रेलवे मालगोदाम व लॉजिस्टिक हब जैसे उपक्रम आसानी से पहुंचने योग्य हैं। अभी कीरतपुर में 529 एकड़ का औद्योगिक क्षेत्र है। इसमें 200 एकड़ भूमि और जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। इससे यहां भी नए उद्योग के लिए जगह मिल जाएगी।
मोहासा में जोड़ेंगे 1080 एकड़ जमीन
मोहासा इंडस्ट्रियल एरिया स्टेट हाईवे व फोरलेन से जुड़ा है। यह 1678 एकड़ का संभाग का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। जिसमें 227 एकड़ का ऊर्जा जोन बनाया गया है। इसमें 1080 एकड़ भूमि और जोडऩे की तैयारी की जा रही है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए पंजाब सहित कई प्रदेशों से कंपनियां उद्योग लगाने में रूचि दिखा रही हैं। इसमें सोलर पैनल, बल्व, प्लेट बनाने वाले कारखानों को जमीन दी जाएगी। यहां उद्योग लगाने राजस्थान की कुछ ऊर्जा संयंत्र बनाने वाली कंपनियों ने एमपीआइडीसी से संपर्क किया है।
बानापुरा में बनेगा औद्योगिक केंद्र
सिवनी मालवा के बानापुरा में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र 45 एकड़ भूमि पर औद्योगिक केंद्र बनाएगा। इसके लिए विभाग को जमीन का आवंटन हो गया है। विभाग के मुताबिक इसे भी स्पेशल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जमीन का स्वामित्व मिलते ही वहां सडक़, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराने का काम शुरू किया जाएगा।
मोहासा में 227 एकड़ में सिर्फ ऊर्जा कारखाने
मोहासा में सौर ऊर्जा आधारित कारखाना लगाने 227 एकड़ भूमि आरक्षित की है। इसमें सोलर पैनल, बल्व, प्लेट बनाने वाले कारखानों को जमीन दी जाएगी। यहां उद्योग लगाने राजस्थान की कुछ ऊर्जा संयंत्र बनाने वाली कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इस क्षेत्र के फेस टू में सडक़, बिजली पानी सहित ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
इनका कहना है
मोहासा में 1080 और कीरतपुर में 200 एकड़ भूमि औद्योगिक क्षेत्र से जोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। कीरतपुर में बड़ी फैक्ट्री लाने का प्रयास किया जा रहा है। मोहासा में ऊर्जा कारखानों के लिए अलग क्षेत्र आरक्षित कर दिया है। जल्द ही कंपनियों को यहां आमंत्रित किया जाएगा।
राकेश तिवारी, प्रबंधक एमपीआईडीसी
इटारसी कीरतपुर और मोहासा जिले के दो बड़े इंडस्ट्रियल एरिया हैं। बानापुरा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी की जा रही है। यहां उद्योग लाने के प्रयास हो रहे हैं। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सोनिया मीना, कलेक्टर नर्मदापुरम