इटारसी। रक्षा मंत्रालय (Defence ministry) के महत्वपूर्ण संस्थान इटारसी आयुध निर्माणी( ordinance factory itarsi) को बम से उड़ाने के गुरुवार को आए एक धमकी भरे फर्जी मेल से हडक़ंप मच गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस का भारी भरकम स्टाफ बम स्क्वाड और श्वान दल को लेकर जांच के लिए पहुंचा। कई घंटे तक चली जांच में परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। शुक्रवार को भी ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर की जांच चलती रही। इधर पुलिस धमकी भरा मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामले में निर्माणी के जनसंपर्क अधिकारी गिरीश पाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आयुध निर्माणी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर भेजी थी। मेल मिलने के बाद एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई और जांच पड़ताल भी की गई जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। शुक्रवार को भी परिसर के हिस्सों की जांच पड़ताल की गई ताकि सुरक्षा की पुष्टि की जा सके।
उल्लेखनीय है कि ईमेल मिलने के बाद जब सुरक्षाकर्मी जांच करने ओएफ परिसर पहुंचे थे तो जांच के दौरान सारे कर्मचारियों को प्रशासनिक परिसर से बाहर कर दिया गया था। जांच के बाद कामकाज सामान्य हुआ। प्रबंधन ने मुख्यालय तक यह जानकारी भेजी है। इस मामले में पथरौटा पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को परिसर के 25 फीसदी इलाके की सर्चिंग कर ली गई थी। शुक्रवार को सर्चिंग पूरी कर ली जाएगी।