राजस्थान मिष्ठान केंद्र ने लगाई ग्राहकों को चपत, जांच में हुआ कम तौल करने का खुलासा…

नर्मदापुरम। दीपावली और उसके बाद के त्योहार के चलते जिले में दुकानों पर ग्राहकों  के साथ ठगी ना हो और उन्हें पूरी मात्रा में सामान मिले इसके लिए नापतौल विभाग सक्रिय है। नापतौल विभाग की इसी सक्रियता के चलते शहर की एक ऐसी दुकान पर ग्राहकों को चपत लगाने का खुलासा हुआ जो हमेशा से अपनी गुणवत्ता और ग्राहकों के साथ ईमानदारी बरतने के दावे करती रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं इंदिरा चौक स्थित राजस्थान मिष्ठान केंद्र की जहां ग्राहकों से पूरा पैसा लेकर कम तौल के नाम पर चपत लगाई गई। अगर नापतौल विभाग की टीम आकस्मिक जांच नहीं करती तो इस गेम का खुलासा भी नहीं होता। प्रभारी सहायक नियंत्रक नापतौल (विधिक माप विज्ञान) नर्मदापुरम सलिल ल्‍यूक ने बताया कि नर्मदापुरम जिले मे नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) के अधिककारियों द्वारा त्यौहार मे विशेष जांच अभियान के दौरान जिले की मिठाई/बेकरी, हाडवेयर बर्तन दुकान, पेन्ट दुकानो व किराना दुकानो आदि की जांच की गई। अभियान में नर्मदापुरम के इंदिरा चौक स्थित राजस्थान मिष्ठान केंद्र पर कम मिठाई तौलने का मामला सामने आया। इस गड़बड़ी पर पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत दुकान संचालक पर कार्यवाही की गई। इसके साथ ही पिपरिया, सिवनी मालवा व इटारसी मे मिठाई, किराना, हार्डवेयर व अन्य संस्थानो के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्‍लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाये गये। नापतौल अधिकारी सलिल ल्यूक ने कहा कि शोभापुर मे 04 नवम्बर से 07 नवम्बर तक व्यापारिक संस्थाओ के नापतौल उपकरणो के सत्यापन / मुद्रांकन हेतु शिविर का आयोजन किया किया जा रहा हैं। व्यापारिक संस्थाओं द्वारा जिन नापतौल उपकरणों का उपयोग किया जाता है उन उपकरणों का सत्यापन कार्य शिविर में उपस्थित होकर करा लें। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।