इटारसी जंक्शन के विकास पर है रेलवे का पूरा फोकस, बहुत भव्यस्तरीय बनाएंगे रेलवे स्टेशन

-रेलवे बोर्ड चेयरमेन ने की मीडिया से चर्चा
इटारसी। भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण जंक्शनों में इटारसी रेलवे जंक्शन(itarsi railway junction) शामिल है। यह शुरू से ही महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन रहा है और रेलवे की प्राथमिकता में भी रहा है। अभी रेलवे बोर्ड ने इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (amrit bharat station yojna)में शामिल किया है। इसके विकास के लिए ३५ करोड़ रुपए की राशि भी दी है। इस स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिहाज से बेहतर के साथ ही भव्यस्तरीय बनाने के लिए रेलवे का फोकस है। इस जंक्शन के विकास के लिए यदि २५-३० करोड़ की आवश्यकता पड़ेगी तो रेल मंत्रालय के पास बजट की कोई कमी नहीं है। उसके लिए राशि प्राथमिकता से दी जाएगी।
यह बात रेलवे बोर्ड चेयरमेन सतीश कुमार (satish kumar chairman railway board) ने इटारसी स्टेशन पर एसएस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कही। वे यहां इटारसी-रानी कमलापति सेक्शन का विंडो निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इटारसी जंक्शन और बेहतर सुविधाओं के साथ निखरेगा। इसको अभी और अपग्रेड की आवश्यकता है इसी कड़ी में हमारा ये निरीक्षण इटारसी जंक्शन पर हुआ है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए अभी ट्रेनों में दो जनरल कोच और 8 स्लीपर कोच चलते हैं। जल्द ही ट्रेनों में दो जनरल कोच और बढ़ाए जाएंगे। दिसंबर माह तक सभी ट्रेनों में 4 जनरल कोच कर दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में लोग एसी कोचों में भी सफर करना चाहते हैं इसलिए उनका भी ध्यान रखा जाएगा। दिसंबर तक सभी ट्रेनों को ५०-५० रेशो के हिसाब से बैलेंस कर दिया जाएगा कि यात्री अपनी पसंद के हिसाब से कोचों का चयन कर सके।
 भारतनवंबर से ट्रेक पर उतरेंगी अमृत
रेलवे बोर्ड चेयरमेन सतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड द्वारा चलाई गई अमृत भारत ट्रेन (amrit bharat train) योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अभी 2 अमृत भारत ट्रेन चल रहीं हैं जिन्हें जल्द ही और बढ़ाया जाएगा। हम लोग करीब 50 रेक और बना रहे हैं। इन सभी को नवंबर तक अमृत भारत सर्किट में उतार दिया जाएगा। इन ट्रेनों की खासियत यह है कि इनमें कोई भी कोच एसी नहीं है। इनमें सभी कोच जनरल कोच और स्लीपर कोच ही रहेंगे। इन ट्रेनों की खासियत यह रहेगी कि इनमें वहीं सुविधाएं मिलेंगी जो वंदे भारत ट्रेन में मिल रही हैं।
रनिंग स्टाफ की प्रशंसा की
सीआरबी सतीश कुमार ने रेलवे ट्रेक पर डिरेलमेंट की मंशा से अलग-अलग चीजें मिलने से जुड़े सवाल पर कहा कि इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो जांच का विषय हैं और इनमें जांच चल भी रही है। हमारा रनिंग स्टाफ भी पूरी तरह एलर्ट है तभी समय से पहले इस तरह की घटनाओं को ट्रेस कर लिया जा रहा है।
जोनल ट्रेनिंग सेंटर जरुरी
उन्होंने जबलपुर जोन में जोनल ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े सवाल पर कहा कि ट्रेनिंग तो बहुत आवश्यक होती है। इसके लिए निशातपुरा में एक बन भी रहा है और आगे भी जहां आवश्यकता होगी वह अवश्य बनाए जाएंगे। वर्तमान में जिस तेजी से टेक्नॉलॉजी बदल रही है उस लिहाज से कर्मचारियों व अधिकारियों का ट्रेंड होना भी जरुरी है। स्टाफ को ट्रेंड करने में ट्रेनिंग सेंटर बड़ी भूमिका निभाते हैं।