नर्मदापुरम्। जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन की टीम ने एक बड़ा काम आखिरकार कर दिखाया। ओवरब्रिज के नीचे बंगाली कालोनी में मटन मार्केट के नाम पर बेजा अतिक्रमण हो गया था। यह अतिक्रमण लंबे समय से नही हट पा रहा था। इस अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने मजबूती के साथ मौके पर खड़े रहकर नेस्तनाबूद कर दिया। बंगाली कालोनी स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे का अवैध मीट मार्केट क्लीन स्वीप करा दिया गया। वहां चिह्नित 86 कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। मीट मार्केट से उठने वाली गंदी बदबू से आसपास के रहवासी बहुत परेशान थे और लंबे समय से इस मटन मार्केट को हटाने की मांग कर रहे थे। इस अवैध मीट मार्केट के खत्म होने से मिली राहत से खुश नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि इस मीट मार्केट के कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती थी। ग्वालटोली सहित अन्य स्थानों के लोगों को ओव्हरब्रिज पर जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता होने से वे जाम में परेशान होते थे। अतिक्रमण हटाते समय सिट्री मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत, एसडीओपी पराग सैनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, आरआई गजेंद्र जाटव, नपा के अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, गगन सोनी, शेख सिकंदर नपा का अमला और पुलिस बल पूरा समय मौके पर मौजूद रहा। नगरपालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि बंगाली कालोनी के उक्त अवैध मीट मार्केट में करीब 86 अतिक्रमण किए गए थे जिन्हे आज प्रशासन की टीम ने हटा दिया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।