मेहरागांव नदी के पास कृत्रिम कुंड में होगा गणेश प्रतिमा विसर्जन, हाइड्रा मशीन से कुंड में उतारी जाएंगी बड़ी प्रतिमाएं…

इटारसी। नदियों में। प्रतिमाओं का विसर्जन रोकने और नदियों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नपा ने कृत्रिम कुंड बनाया है। शहर और आसपास के इलाके में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को मेहरागांव नदी किनारे बनाए गए कृत्रिम कुंड में विसर्जित किया जाएगा। यहां मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड बनाया गया है। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे के साथ पार्षद शुभम गौर कृत्रिम कुंड पर चल रही तैयारियों को देखने पहुंचे। कुंड में  नर्मदापुरम से नर्मदा जल लाकर भरा गया है और पास के टयूबवेल से पानी कुंड में डाला गया है। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने मूर्ति विसर्जन स्थल तक आने-जाने के लिए अस्थाई रास्ता और आकर्षक विद्युत साज सज्जा की व्‍यवस्‍था की है। इसके अलावा यहां हाईड्रा मशीन के जरिए बडे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कुंड में किया जाएगा। नपाध्‍यक्ष  चौरे ने गणेश उत्सव समितियों और शहरवासियों से आव्हान किया है कि वे नदियों को प्रदूषित होने से बचाने में सहयोग प्रदान करें। घर और पंडालों में स्थापित किए गए गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन मेहरागांव नदी के पास बनाए गए कृत्रिम कुंड में करें।
मूर्ति विसर्जन के लिए आने वाले भक्तों को विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए पर्याप्त बिजली और पेयजल का इंतजाम भी विसर्जन स्थल पर रहेगा। नपा ने कृत्रिम कुंड तक विसर्जन के लिए आने-जाने वालों के लिए रास्ते का निर्माण भी करा लिया है।