इटारसी। नगरपालिका की लचर कार्य प्रणाली से नाराज स्वास्थ सभापति राकेश जाधव गुरुवार को दोनों हाथों में फॉगिंग मशीन लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जब कार्यालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नहीं मिली तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मयंक अरोड़ा को बुलवाया और उन्हें मशीन देते हुए कहा कि यह मशीन जल्द सुधरवाकर वार्डो में धुआं करवाए। श्री जाधव ने कहा कि जब 15 दिनों में मशीन नहीं सुधरी तो ऐसी स्थिति में हम शहर को क्या सुरक्षा दे पाएंगे। आप या तो मशीन सुधरवाएं या नई मशीन बुलवाएं। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े हुए मामलों में अगर लापरवाही करेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, जनता के हित में यदि आंदोलन करना पड़ा तो वह भी करेंगे और अगर शहर में डेंगू के मरीज बढ़ते हैं तो इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिम्मेवार होंगी।
स्वास्थ्य विभाग की बैठक में हुआ था निर्णय:-
श्री जाधव ने कहा कि स्वास्थ विभाग की बैठक में हमारे द्वारा निर्देशित किया गया था कि वार्डो में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें और फॉगिंग मशीन से धुआं जरूर करवाएं क्योंकि डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। लेकिन नगरपालिका के जवाबदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी और बात आई गई हो गई कहीं भी फागिंग मशीन नहीं चली। जब इस बात की जानकारी मेरे द्वारा ली गई तो पता चला कि मशीन खराब है। सभापति श्री जाधव ने कहा कि अगर मशीन खराब थी तो सुधरवाई भी जा सकती थी। बैठक को हुए 15 दिन बीत गए लेकिन अब तक मशीनों की तरफ देखा तक नहीं गया। इसीलिए आज मैं खुद नगर पालिका के गैराज पहुंचा और फॉगिंग मशीन लेकर आया हूं। यह मशीन सीएमओ रितु मेहरा को देना था लेकिन वह नहीं मिली इसलिए स्वास्थ विभाग के प्रभारी मयंक अरोरा को दोनों मशीन सौपी है उन्हें कहा है कि जल्द मशीन ठीक कराएं ताकि वार्डो में धुआं कराया जा सके।
नए कचरा डंपिंग स्थल और सार्वजनिक शौचालय पर मीडिया से कहा:-
पुलिस कॉलोनी के सामने बनाए गए कचरा डंपिंग स्थल पर सभापति ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा कर दूसरे स्थान का चयन किया जाएगा। इसमें एक से दो माह का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि यह वैकल्पिक व्यवस्था है। सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पर श्री जाधव बोले समय समय पर निरीक्षण कर सफाई रखने के निर्देश दिए जाते हैं मगर सुधार नहीं हो रहा है संबंधित अधिकारियों को नोटिस देने की कार्यवाही कराएंगे। साथ ही शौचालय के पास से होडिंग हटाने की कार्यवाही के लिए भी कहा जाएगा।