शासकीय अस्पताल में एमडी डॉक्टर के लिए मांगा पंद्रह दिन का समय, अन्य जरूरी सुविधाएं देने के आश्वासन पर खत्म हुई हड़ताल…

इटारसी। शासकीय अस्पताल डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में एमडी डॉक्टर की पदस्थापना, पुलिस चौकी खोलने सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी द्वारा की जा रही भूख हड़ताल प्रशासन द्वारा मिले गए आश्वासनों के बाद खत्म हो गई। प्रशासन ने अस्पताल में प्राथमिक तौर पर नितांत जरूरी सुविधाएं पंद्रह दिन में देने का आश्वासन दिया है और अन्य सुविधाएं प्रक्रियानुसार उपलब्ध कराने की बात कही है। उल्लेखनीय है कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने शासकीय अस्पताल में एमडी डॉक्टर नही होने, आईसीयू वार्ड बंद होने, अपराधों की रोकथाम के लिए अस्पताल में पुलिस चौकी खोलने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जयस्तंभ पर भूख हड़ताल शुरू की थी। गुरुवार को भूख हड़ताल पर रहने के चलते तिवारी की सेहत में गिरावट दर्ज हुई थी। उनकी शुगर कम और बीपी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया था। इसका खुलासा होने के बाद प्रशासन की ओर एसडीएम टी प्रतीक राव, टीआई गौरव बुंदेला, अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अनशन पर बैठे तिवारी से चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि अस्पताल में पुलिस चौकी खुलवा दी गई है जिसमे दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। वही पंद्रह दिन में एमडी डॉक्टर की नियुक्ति कराई जायेगी। अस्पताल का आईसीयू भी चालू किया जाएगा। इसके अलावा जो अन्य मांगें शासन स्तर की हैं उन पर प्रक्रिया चालू कर उन्हे भी अस्पताल में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि कुछ बड़े संस्थान सामाजिक जिम्मेदारी के तहत भी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं उनसे भी चर्चा की जाएगी। प्रशासन से मिले इस आश्वासन के बाद सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने भूख हड़ताल खत्म करने पर सहमति दी। उन्हें प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडे ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।