अग्रवाल भवन में एक किराना दुकान की तालाबंदी, समाज ने दुकानदार के ताले तोड़कर अपने ताले जड़े..

इटारसी। अग्रवाल भवन स्थित एक किराना दुकान में अग्रवाल समाज ने दुकानदार के ताले तोड़कर अपने ताले जड़ दिए। यह कदम दुकान में चलने वाली कथित असामाजिक गतिविधियों के चलते उठाया गया। समाज की नई कार्यकारिणी ने बड़ा निर्णय लेते हुये व्यापारी अजय अग्रवाल की किराना दुकान में अपने ताले लगा दिये। इस सबंध में तरुण अग्रवाल समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि अग्रवाल भवन की एक दुकान मे व्यवसाई अजय अग्रवाल द्वारा किराने की दुकान संचालित की जा रही थी। उस दुकान में असामाजिक गतिविधियां होने की जानकारी समाज की कार्यकारिणी को मिली थी। इस मामले को लेकर पूरी कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें इस विषय पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी ने दुकान को समाज के कब्जे में लेने की बात पर निर्णय दिया। जिसके बाद दुकान में व्यवसायी अजय अग्रवाल के तालों को तोड़कर समाज ने अपने ताले दुकान में लगा दिये। अध्यक्ष गोयल ने बताया कि एक बात और सामाजिक बंधुओ ने कही थी कि किराना व्यवसाई अजय अग्रवाल का व्यवहार समाज के सदस्यों के प्रति ठीक नही है। इधर इस मामले में किराना व्यवसाई अजय अग्रवाल का कहना है कि हम इस दुकान में काबिज हैं। मैं और मेरी पत्नी वहां से किराना दुकान चलाते है। समाज के लोगों ने इस जगह पर अतिक्रमण किया है। समाज के कुछ लोगों को हमसे तकलीफ है इसलिए उन्होंने इस तरह के आरोप लगाकर ये कृत्य किया है। दुकानदार की गैरमौजूदगी में उसकी दुकान का ताला तोड़ना सही मायने में असामाजिक गतिविधि है। हमने सिटी थाने में इस संबंध में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी की है।