नर्मदापुरम। पिछले दिनों करती में बाइक सवार दो युवकों से दूसरे समुदाय के दो युवकों ने अपने साथियों के साथ जमकर मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। युवकों से बेदर्दी से मारपीट के मामले में परिजनों को साथ लेकर सामाजिक संगठन और हिंदूवादी संगठनों ने एसपी ऑफिस के पास चौराहे पर धरना दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिकों को नोटिस देकर छोड़ दिया है बाकी के युवकों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जुमेराती में निखिल उईके 23 वर्ष निवासी रेवा ब्लू कालोनी रसूलिया और किशन मांझी बाइक से जा रहे थे उसी दौरान उनकी अल्फेज अली और नेहाल अली से बहस हो गई थी। अल्फेज और नेहाल ने दोनों युवकों पर हमला कर उनसे मारपीट शुरू कर दी तभी वहां कुछ अन्य युवक भी आ गए थे और उन्होंने भी किशन मांझी और निखिल से मारपीट की थी। फरियादी निखिल ऊईके पिता प्रमोद ऊईके उम्र 23 वर्ष नि. रेवा ब्लू कॉलोनी रसूलिया नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर आरोपी अल्फ़ेज अली और नेहाल अली एवं अन्य 3 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 663/24 कायम कर विवेचना मे लिया गया था। इधर मारपीट की घटना के बाद शहर के सामाजिक संगठन और हिंदूवादी संगठन परिजनों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए थे। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन और संगठन धरने से हटे थे। दूसरी तरफ शनिवार दिनांक 24.08.24 को सोशल मीडिया पर उक्त अपराध से संबन्धित एक वीडियो वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो की तसदीक के बाद आरोपियों को पता लगाकर प्रकरण में अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाये गए। प्रकरण मे आरोपी अल्फ़ेज खान पिता सादिक़ अली एवं शेख शादाब पिता शेख बबलू उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी दायरा मोहल्ले के पीछे नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से जेल वारंट तैयार होने से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों को सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जावेगी।
