इटारसी। इटारसी से नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक के अगले हिस्से में अचानक आग भड़क गई। यह घटना सीपीई के पास रात करीब 8.30 बजे हुई। ट्रक के अचानक आग पकड़ने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। संयोग से ड्राइवर उस वक्त ट्रक के केबिन में मौजूद नहीं था जिससे उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक कृषि उपज मंडी से गेहूं लेकर हैदराबाद जा रहा था। ट्रक चालक सीपीई बाजार से ट्रक को सड़क किनारे खड़े कर सब्जी खरीद रहा था। तभी ट्रक क्रमांक GJ1BBV4754 जो हैदराबाद का है, के अगले हिस्से में आग भड़क गई। सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। ट्रक में रखा गेंहू आग से पूरी तरह सुरक्षित है। सिटी पुलिस एवं दमकल वाहन के घटना स्थल पर समय रहते पहुंचने से ट्रक की बॉडी आग की भेंट चढ़ने से बच गई। सिटी पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और गेहूं भी सुरक्षित है।