शहर में लगेंगे डेढ़ दर्जन ट्रांसफार्मर, सोनासांवरी में सब स्टेशन के लिए भेजा प्रोजेक्ट…

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से डेढ़ दर्जन से अधिक नये अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये जाएंगे। इनमें दो के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, एक का कार्य जारी है जबकि सोलह के लिए सर्वे पूर्ण होकर स्थान चयन हो गया है, इनके लिए भी जल्द काम प्रारंभ होगा। इनके स्थापित होने के बाद लाइन ट्रिपिंग और लोड ज्यादा होने से विद्युत बाधा जैसी समस्याओं में सुधार आएगा।
खास बात यह है कि अब तक खुले ट्रांसफार्मर की समस्या आती रही है, ये सभी नये ट्रांसफार्मर कवर्ड रहेंगे। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बताया कि 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ब्यावरा पर पॉवर ट्रांसफार्म की क्षमता वृद्धि कर 5 एमवीए की गई। इसी तरह से 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ब्यावरा से 11 केवी नवीन कृषि फीडर निर्माण किया। 33/11 उपकेन्द्र ट्रैक्टर स्कीम से 11 केवी नवीन शहरी फीडर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। चर्च के पास खेड़ा और साईं की बगिया के पास से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का काम भी प्रारंभ हो गया है।
यहां लग रहे हैं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
इनके अलावा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापना के लिए सर्वे कर स्थल का चयन होकर कार्य प्रारंभ भी हो गया है। ये ट्रांसफार्मर कोर्ट के पास 100 केव्हीए, स्वप्नेश्वर मंदिर के पास 100 केवीए, इंडस्ट्रियल एरिया 100 केवीए, इंडस्ट्रियल एरिया 200 केवीए, बैल बाजार में 200 केवीए, नाला मोहल्ला 200 केवीए, टैगोर स्कूल के पास 100 केवीए, काली मंदिर खेड़ा 100 केवीए, चर्च खेड़ा, 100 केवीए, बैंक कालोनी 100 केवीए, पांचवी लाइन 100 केवीए, साईं की बगिया 100 केवीए, बट्टू होटल 100 केवीए, पीपल मोहल्ला में 100-100 केवीए के दो और इंदिरा नगर नयायार्ड में 100 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाएंगे। अगले तीन माह के भीतर उपरोक्त सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे, जिससे शहर की विद्युत व्यवस्था में सुधार आएगा।
नयायार्ड की विद्युत समस्या हल होगी
जमानी फीडर से जुड़े होने के कारण नयायार्ड के लोगों को गर्मी और बरसात में सबसे अधिक विद्युत समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण फीडर से जुड़े क्षेत्र के लोगों को वर्षों से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों को कई रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ी हैं, लेकिन अब इस स्थिति से यहां के लोगों को निजात मिलेगी।  विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने यहां एक सब स्टेशन की स्वीकृति करायी। नयायार्ड क्षेत्र में स्थान नहीं मिलने के कारण विभाग ने इसे ग्राम भट्टी और नयायार्ड के मध्य तैयार किया है। करीब एक सप्ताह में इसकी अन्य समस्त कार्य पूर्ण कर चालू हो जाने की उम्मीद है।  
सोनासांवरी में बनेगा सब स्टेशन
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयासों से ग्राम सोनासांवरी में भी जल्द ही एक सब स्टेशन स्वीकृत हो जाएगा। ग्राम सोनासांवरी, साईं फाच्र्यून सिटी और बम्हनगांव आदि की विद्युत समस्या को देखते हुए यहां एक सब स्टेशन का प्रोजेक्ट तैयार करके राज्य शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है, जल्द ही इसकी भी स्वीकृति होकर कार्य प्रारंभ होगा और इन क्षेत्रों को भी बिजली संबंधी समस्या से निजात मिल सकेगी।