मेहमानी करने रिश्तेदार के घर आई थी महिला, पता नहीं था मौत लेकर आई है यहां…

इटारसी। पिपरिया खुर्द की रहने वाली एक महिला कुछ दिन पहले तीखड़ में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर मेहमानी करने आई थी। जब वह अपने घर से निकली थी तो उसे यह पता नहीं था कि ये उसकी आखिरी मेहमानी साबित होने वाली है। दरअसल यह महिला अपने रिश्तेदार के खेत में धान रोपाई में सहयोग के लिए गई थी जहां उसे मौत ने अपनी चपेट में ले लिया।

यह है मामला

पिपरिया खुर्द निवासी युवती सेवंती पिता रंगीलाल तीखड़ में अपने एक रिश्तेदार के घर मेहमान बनकर आई थी। इसी गांव में रहने वाले किसान कृष्णकुमार चौधरी के खेत में धान रोपाई का काम चल रहा था यह युवती अपने एक परिचित के साथ किसान के खेत में धान रोपाई के काम में सहयोग करने आ गई ताकि कुछ पैसा मिल जाए। काम के दौरान तीखड़ के पास एक खेत में धान लगा रही दो महिला मजदूर सेवंती और सविता कामले 20 वर्ष के ऊपर अचानक बिजली आ गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से सेवंती की की मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला  मजदूर सविता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में किया जा रहा है। एसआई जीएस रघुवंशी ने बताया कि तीखड़ के किसान कृष्ण कुमार चौधरी के खेत में धान के लिए 12 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से सेवंती पिता रंगीलाल लवीसकार 18 वर्ष पिपरिया खुर्द की मौके पर मौत हो गई। वहीं सविता पिता शिवचरण कमले 28 साल निवासी टांगना गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का इलाज इटारसी के सरकारी अस्पताल में जारी है।  मृतक मजदूर के भाई हल्कू ने बताया कि सेवंती टांगना मेहमानी के लिए आई थी। बुधवार को वह धान रोपाई के लिए खेत में रिश्तेदार के साथ चली। तभी आकाशीय बिजली गिरने से सेवंती मौत हो गई। युवती का पोस्टमार्टम इटारसी के सरकारी अस्पताल में किया गया।