इटारसी। जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम कार्यालय से जुड़ी इटारसी में पुरानी इटारसी क्षेत्र स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में सोसायटियों द्वारा जमा की जाने वाली F.O.R में गड़बड़ियां करने का मामला सामने आया है। इस तरह की गड़बड़ियां पकड़ में आने के बाद वरिष्ठ कार्यालय ने पुरानी इटारसी शाखा के ब्रांच मैनेजर और क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है जिला सहकारी बैंक विपणन संघ से जो खाद खरीदता है। उसके एवज में जिला सहकारी बैंकों को सोसायटियों की ओर से दी जाने वाली F.O.R जमा करना होती है। सूत्रों की माने तो कुछ सोसायटियों ने गलत F.O.R पुरानी इटारसी शाखा के ब्रांच मैनेजर गौरीशंकर वर्मा और क्लर्क विश्वास शर्मा के सहयोग से बनवाकर वरिष्ठ कार्यालय में जमा कराई थी। वहां जब इनकी जांच हुई तो पुरानी इटारसी की शाखा से जुड़ी एक सोसायटी की भूमिका इसमें पकड़ में आई। इस कार्यालय से 8 और सोसायटियां जुड़ी हैं अब इनके दस्तावेज भी जांच के दायरे में आ गए हैं। वरिष्ठ कार्यालय ने इस मामले में उक्त दोनों अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक और विपणन संघ के बीच खाद की राशि को लेकर तनातनी चल रही है। पिछले दिनों कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम कार्यालय में एक बैठक भी हुई थी। बैठक में जिला सहकारी बैंक से जुड़ी सोसायटियों से बकाया राशि वसूलने का मामला भी उठा था। कलेक्टर ने इस मामले में जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम को सोसायटियों से बकाया राशि वसूलने के संबंध में निर्देश भी दिए थे। कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद जब जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम ने सोसायटियों के दस्तावेज खंगाले तो इटारसी की पुरानी इटारसी शाखा के यह मामला पकड़ में आया। जिला सहकारी बैंक के सूत्रों ने पुरानी इटारसी शाखा प्रबंधक और क्लर्क के सस्पेंड होने की पुष्टि की है।