नर्मदापुरम. शहर में मौजूदा बस स्टेंड (bus stand)पर ही 2 करोड़ 22 लाख 70 हजार रुपए की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल(bus terminal)का निर्माण होना है। जिस कंस्ट्रक्शन एजेंसी के पास इसका काम है उसने अब तक काम शुरू नहीं किया है। नगरपालिका प्रशासन ने पहले दो बार नोटिस दिए थे जिन्हें एजेंसी ने हवा में उड़ा दिया। अब नगरपालिका प्रशासन ने तीसरी और अंतिम बार नोटिस जारी अल्टीमेटम दिया है। इस नोटिस के बाद भी अगर काम चालू नहीं किया जाता है तो नगरपालिका(narmadapuram nagarpalika) एजेंसी का टेंडर निरस्त करने का कदम उठाएगी।
२.२० करोड़ से होगा निर्माण
शहर के बस स्टैंड का विकास कर नगर पालिका आधुनिक बस टर्मिनल बना रही है। इसके लिए 2 करोड़ 22 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी। गत वर्ष टेंडर जारी हो गए थे। नगरपालिका ने जिस एजेंसी को निर्माण की जिमेदारी सौंपी है उसने अभी तक काम शुरू नहीं किया है। काम में लापरवाही पर नगर पालिका पहले भी संबंधित फर्म को दो बार नोटिस दे चुकी है। अब तीसरी बार नोटिस जारी कर आखिरी चेतावनी दी गई है। बावजूद इसके काम शुरू नहीं करने पर नपा टेंडर निरस्त कर दोबारा टेंडर जारी कर सकती है। इसके अलावा नपा ने पूर्व में स्वीकृत छोटे-बड़े 25 विकास कार्यों को शुरू नहीं करने वाले 12 से ज्यादा ठेकेदारों को भी नोटिस दिए हैं। जो ठेकेदार काम नहीं करेगा उसका टेंडर निरस्त किया जाएगा।
डिजाइन हो गई तैयार
बस टर्मिनल का नया डिजाइन फाइनल हो गया है। इसके तहत जिस जगह पर पुराना आरटीओ कार्यालय था वहां बसें खड़ी होंगी। साथ ही वर्तमान की तरह ही दो द्वार से बसों का आवागमन होगा। इस टर्मिनल में व्यस्थित शेड के साथ ही आठ प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। साथ ही परिसर में एक गार्डन भी विकसित किया जाएगा।
सडक़ किनारे पर अतिक्रमण
अभी बस स्टैंड के चारों ओर व परिसर में अतिक्रमण है। नया टर्मिनल बनने के बाद बसों के आवागमन के दौरान होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सडक़ों के आसपास हुए अतिक्रमण को भी हटाना होगा। दुकानों के सामने बनाए गए अतिरिक्त शेड हटाने होंगे। साथ ही प्रवेश द्वार के आसपास लगने वाले ठेलों को भी व्यवस्थित करना पड़ेगा।
बारिश में छत से टपकता है पानी
वर्तमान बस स्टैंड परिसर में हो रही अव्यवस्था से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति इतनी खराब है कि बारिश में छत से पानी टपकता है। बारिश के दौरान बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को इससे परेशानी होगी। इसके लिए पुराने यात्री प्रतीक्षालय के जीर्णोद्धार के साथ ही नए परिसर में बड़ा शेड भी बनाया जाएगा।
इनका कहना है
काम शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं। सभी को आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। अब भी यदि वे काम शुरू नहीं करते हैं तो उनका टेंडर निरस्त कर दोबारा टेंडर जारी किए जाएंगे।
नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम