इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन 24 जून को वैश्य महासम्मेलन सेवा दिवस के रूप में मनाता है। सेवा दिवस पर हर साल महासम्मेलन द्वारा अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि समाज को संदेश जा सके। इसी कड़ी में इस बार वैश्य महासम्मेलन द्वारा पौधरोपण किया गया। सदस्यों ने छायादार पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्विसेस में 479 वा स्थान प्राप्त करने पर वैश्य समाज की बालिका पलक गोयल सुपुत्री नरेंद्र गोयल निवासी नर्मदापुरम का सम्मान किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, जिला महामंत्री हरीश अग्रवाल, साथ में होशंगाबाद से वरिष्ठ समाजसेवी अनिल अग्रवाल नर्मदा मशीनरी उपस्थित रहे।