इटारसी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कराए जाने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (mukhyamantri Kanyadan yojna)के तहत होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथि का अब तक कुछ अता पता नही है। शासन की इस योजना के भरोसे बैठे रहने की आदिवासी समाज कें कल्याण के लिए काम करने वाली बिरसा मुंडा सामाजिक कल्याण समिति(birsa Munda samaj samiti) ने खुद ही आगे आकर आदिवासी समाज से जुड़े 8 जोड़ों को जीवनसाथी बना दिया। इन आदिवासी जोड़ों का आदिवासी रीति रिवाजों से विवाह कराकर उन्हें गृहस्थ जीवन में प्रवेश कराया। उल्लेखनीय है कि जिला नर्मदापुरम स्तिथ आदिवासी ब्लॉक केसला (kesla block)ऐसा स्थान है आदिवासी समाज की संख्या बहुत अधिक है। इस वर्ष मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन की दिनांक अभी तक निर्धारित नही की जा सकी है। केसला ब्लॉक में प्रत्येक वर्ष 200 से अधिक जोड़े का विवाह, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होता है लेकिन इस वर्ष उक्त आयोजन नहीं होने के कारण आदिवासी समाज के युवक युवतियों का घर बसाने के लिए समिति सदस्यों ने बैठक रखकर दिनाँक 23 जून 2024 की तिथि निर्धारित की थी। निर्धारित तिथि पर बिरसा मुंडा सामाजिक कल्याण समिति जमानी के तत्वावधान में 8 जोड़ों का विवाह तिलक सिंदूर(Tilak sindur)प्रांगण में संपन्न हुआ। आदिवासी सांस्कृतिक रीति रिवाज से भुमकाओ ने पूजा कराकर जोड़ों को गृहस्थ जीवन में प्रवेश कराया। जोड़ों ने खम्ब की पूजा सुपारी, सिक्के और महुआ के फूल से की। समिति द्वारा सभी जोडे को रकम में चांदी का मंगल सूत्र एवं बिछिया की जोड़ एवं पांच-पांच बर्तन भेट किए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश भूमिका संघ प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेवाराम आहके की टीम ने रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया। आयोजन में मुख्य अतिथि मंजू धुर्वे महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष , आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष अरूण प्रधान, अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष चंद्र शिवराम उइके,अशोक कुशराम , उपाध्यक्ष आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर, संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, सरपंच सुखराम कुम्हरे, जनपद सदस्य कला कुम्हरे, विजय कांवरे, दुर्गा कुशराम, सुनील नागले, आकाश कुशराम, डोरीलाल चीचाम, उमेश मरकाम, मंगल कुम्हरे, लक्ष्मी ठाकुर, मनीषा धुर्वे, अमरसिंह उइके, अंकित कुम्हरे, अवधराम कुम्हारे, जगदीश ककोडिया, खुमान भल्लावी, संजय सुरेश उईके, विनोद वारिवा सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित रहे।