इटारसी// पथरौटा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सोमवार मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रात करीब ढाई बजे से उक्त व्यक्ति का शव करीब 11 घण्टे तक रेलवे ट्रेक पर पड़ा रहा और उसके ऊपर से ट्रेनें गुजरती रहीं। यह अमानवीयता केवल पथरौटा थाना सीमा और जीआरपी थाना सीमा के चक्कर मे हूई। बाद में पथरौटा पुलिस ने ट्रेक से शव उठवाया। जानकारी के अनुसार जीसी 4 खंबा नंबर 741/19 से 21 के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। यह हादसा सोमवार-मंगलवार की रात 2:30 बजे के लगभग का बताया जा रहा है। यह शव बस्ती से थोड़ा दूर होने से दोपहर डेढ़ बजे तक ट्रेक पर ही पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें शव के ऊपर से गुजर गई। जब इसकी सूचना जीआरपी को मिली तो थाना क्षेत्र से बाहर का मामला होने से जीआरपी ने हाथ पीछे खींच लिए। तब शव की सूचना पथरौटा थाना पहुंची। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटवाया। इस घटना ने एक बार फिर खाकी की असंवेदनशीलता उजागर कर दी है। पथरौटा थाने से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त नही हो पाई हैओ।
कई दर्जनों ट्रेन गुजर चुकी है प्रशासन का उस ओर ध्यान नहीं है कृपया कर उच्च अधिकारी इस पर ध्यान दें अज्ञात व्यक्ति के शव को उठाया जाए ताकि उस से मृतक व्यक्ति से बदबू ना फैले