शहर के युवा अभिनेता को मिला दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म एंड टेलीविजन अवार्ड, माया नगरी में इटारसी का नाम हुआ रोशन..

इटारसी// शहर के सिंधी समाज के युवा राहुल चेलानी ने अभिनय के क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाते हुए अपनी अलग पहचान बना ली है। युवा अभिनेता राहुल चेलानी को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म एंड टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि बेस्ट सपोर्टिंग रोल इन स्त्री और बेस्ट रोल इन मुफलिस के लिए युवा अभिनेता राहुल चेलानी को यह अवार्ड मुंबई के पांच सितारा होटल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर फिल्मी दुनिया की अनेक हस्तियों के साथ ही अनेक राजनीतिक हस्तियां भी इस रंगारंग समारोह के साक्षी बने। यह प्रोग्राम कोविड के कारण तीन साल बाद हुवा। युवा अभिनेता ने कहा कि इतने बड़े अवार्ड में मिलने से उन्हें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। वे इसके लिए मां नर्मदा और शुभचिंतकों और मित्रों का धन्यवाद करना नही भूले।