इटारसी। शहर के लाल रोड स्थित मैदान पर इटारसी उत्सव मेले का आयोजन करीब एक महीने से किया जा रहा है। मेले का उल्लास रविवार को खासा देखने को मिला। अवकाश का दिन होने से बड़ी संख्या में परिवार के लोग बच्चों को मेला स्थल पर लेकर आए। मेले का समापन सोमवार की रात को हो जायेगा। समापन दिवस के एक दिन पहले मेला स्थल शहर के लोगों से खचाखच भरा रहा। यह मेला शुरुआती दिनों से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले की चकाचौंध शहर के लोगों को अपनी तरफ खींच रही है। बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के चलते रात 11 बजे तक मेले में महिलाएं और युवतियां निश्चिंता होकर मेला घूम रहीं हैं। पिछले कई सालों से लाल ग्राउंड पर इटारसी उत्सव मेला आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी मेले में एक सैंकड़ा दुकानें लगी हैं जिन पर इलेक्ट्रॉनिक, कपड़े, क्राकरी, कांच के सामान, डेकोरेटिव आइटमों की कई तरह की रेंज उपलब्ध है। बड़ी संख्या में लोग इन दुकानों पर खरीदी करने उमड़ रहे हैं। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए शूटिंग गेम, बॉल गेम, जंपिंग स्पॉट, नौकायन, ट्रेन ट्रेवलिंग, नाव झूला, बड़ा झूला, गोल झूला आदि मनोरंजक आइटम लगाए हैं जिन पर बड़ी संख्या में बच्चों को लेकर उनके अभिभावक आ रहे हैं। बच्चों को सबसे ज्यादा बड़ा झूला लुभा रहा है। मेले में बड़ों के साथ ही बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मौत को कुआं बना हुआ है। इस कुएं में जब दो बाइक और एक कार तेज रफ्तार में घूमती है तो दर्शको के हाथ पैर फूलने लगते हैं। मौत का कुंआ तालियों की आवाज से गूंज उठता है। एक बार मौत का कुआं घूमने के बाद दर्शक दूसरी बार उसे देखने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। मेला आयोजक भूपेंद्र राय ने बताया कि इटारसी शहर में हम इटारसी उत्सव मेला हर साल लगाते हैं। हम प्रयास करते हैं कि हर बार मेले में हम कुछ नया लेकर आएं। इस बार भी हमने मेले में कुछ नए मनोरंजक आइटम लाए हैं। मेला खत्म होने में अब एक दिन ही बाकी हैं इसलिए जो लोग मेला नहीं आ पाए हैं उन्हें सोमवार को एक बार मेला अवश्य देखने आना चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि मेले में मनोरंजन के साधन जुटाने के लिए कितनी तैयारी की जाती है। अगले साल हमारा प्रयास मेले को और बेहतर ढंग से लगाने का होगा। अगली बार हम ग्रामीण दर्शकों को भी मेले तक लाने का प्रयास करेंगे। हमें शहर की जनता का भरपूर स्नेह मिला, हम आशा करते हैं कि आगे भी हमें ऐसा ही स्नेह मिलता रहेगा।