इटारसी। शहर के वेंकटेशनगर 12 बंगला क्षेत्र का निवासी एक युवा भाजपा नेता भाजपा के कई कार्यक्रमों में अपना चेहरा और नाम चमकाने शामिल होता रहा। फिर उसकी हिम्मत इतनी बढ़ी कि उसने ग्वालियर के ठेकेदार को सीएम हाउस का डर दिखाने का कारनामा कर दिया। टेंडर के एवज में कमीशन की डिमांड तक कर डाली। मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंचा तो अब युवक क्राइम ब्रांच की हिरासत में है। जानकारी के अनुसार वेंकटेश नगर बारह बंगला निवासी अभिमन्यु यादव ने ग्वालियर के एक ठेकेदार को भिंड-मुरैना में बायोमाइनिंग ऑफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेण्डर न लेने की धमकी देकर स्वयं को मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा बताकर अपना रसूख बताने की कोशिश की थी। परेशान होकर ठेकेदार ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की जिसके बाद खुद को भाजपा का युवा नेता पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इटारसी स्थित निवास से पुलिस उसे लेकर चली गई। यह नेता भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल होता रहा है। सूत्रों की माने तो ग्वालियर में एक शासकीय विभाग के टेंडर उठाने वाले ठेकेदार ने युवा नेता अभिमन्यु यादव, निवासी वेंकटेश कालोनी 12 बंगला ने स्वयं को मुख्यमंत्री ऑफिस का अधिकारी बताकर धमकाया और बायोमाइनिंग ऑफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेण्डर न लेने को कहा। उसने यह भी कहा कि यदि वह टेंडर लेता है तो वह भोपाल से भुगतान नहीं होने देगा। उसने फर्म एसआर मैप टेक्नोलॉजी के प्रॉपराइटर रविशंकर श्रीवास्तव को भोपाल बुलाकर धमकी दी और कहा कि अगर टेंडर लेना है तो टेंडर की राशि का 30 प्रतिशत मुझे देना पड़ेगा। धमकी मिलने पर ठेकेदार ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी। क्राइम ब्रांच ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे इटारसी स्तिथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।