इटारसी। भोपाल आउटर पर कि.मी. नं. 745/44B छोटा हनुमान मंदिर के पास ट्रेन नं. 12511 से गिरकर एक यात्री युवक घायल हो गया था। घटनास्थल पर लहूलुहान यात्री को अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार किया गया मगर जब एंबुलेंस नही आई तो घायल यात्री को प्रधान आरक्षक बाइक पर ही अस्पताल ले गया। जानकारी के नौसर घायल यात्री का नाम मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद सिराज उम्र 22 वर्ष पता कबीरपुर शाहजहानाबाद भोपाल है। यह यात्री ने 26 मई को ट्रेन नंबर 12511 भोपाल से नागपुर यात्रा के दौरान जनरल डब्बे के दरवाजे के पास बैठा था नींद लग जाने के कारण वह भोपाल आउटर पर गिर गया था।उसके पास किसी भी प्रकार का रेल यात्रा टिकट, पहचान पत्र व मोबाइल कुछ भी नहीं था। यात्री के सिर में चोट और बाये पैर में फ्रैक्चर व शरीर में अंदरूनी चोट लग जाने के कारण वह चल नहीं पा रहा था। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक संदीप सोनी ने एंबुलेंस को कॉल किया था। बहुत देर तक एंबुलेंस नहीं आने और यात्री की हालत बिगड़ता देख प्रधान आरक्षक संदीप कुमार सोनी ने एंबुलेंस का इंतजार छोड़कर घायल युवक को स्वयं अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर शासकीय अस्पताल इटारसी ले जाकर भर्ती कराया।