बरसात में शहर में जलभराव रोकने नपा का होमवर्क, पहले छोटे नाले और फिर बड़े नालों की सफाई पर फोकस…

इटारसी। बारिश के मौसम में शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की समस्याओं से निजात पाने के लिए इटारसी नगरपालिका (Itarsi nagarpalika) ने अभी से ही होमवर्क शुरू कर दिया है। नगरपालिका का पूरा फोकस ड्रेनेज सिस्टम(drainage system) को चुस्त दुरुस्त करने पर है और इसी को ध्यान में रखकर नपा प्रशासन ने प्लानिंग की है। पानी की निकासी के लिए नगर पालिका के सफाई अमले ने शहर के छोटे-बड़े नाले और नालियों की सफाई प्रारंभ कर दी है। शहर के उन नाले-नालियों में जेसीबी से सफाई करायी जा रही है, जो बारिश के वक्त नगर की सड़कों और गलियों में जलभराव का कारण बनते हैं। नगर पालिका का स्वच्छता विभाग नाले और नालियों की सफाई का काम प्राथमिकता से करा रहा है। पहले चरण में छोटे नाले लिये जा रहे हैं। अभी दो दिन हुई सफाई में यादव भवन के पीछे, एफसीआई के भीतर के नाले की करीब पांच सौ मीटर की सफाई हुई है।

इन नालों की होगी सफाई

गगन मगन होटल के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पानी की टंकी वाला नाला, सिविल अस्पताल के पास वाला नाला, पुलिस थाने के पीछे से एमजीएम कालेज, न्यास कालोनी, सूरजगंज चौराह से विश्वनाथ चौराह, रेलवे स्टेशन रोड के किनारे, सोनासांवरी नाका तक के नाले की सफाई होगी। ये ऐसे नाले हैं जो बारिश का पानी शहर से बाहर बहाकर ले जाते हैं। दूसरे चरण में वार्डों के भीतर, बाजार क्षेत्र, दुकानों के सामने की सफाई करायी जाएगी ताकि उनमें भर चुका कचरा निकाला जा सके। भीतरी हिस्सों की नालियों में डिस्पोजेबल, पॉलिथिन और ऐसी कई चीजें मिलती रही हैं, जो शहर की निकास व्यवस्था को बिगाड़ती हैं। इनकी सफाई के बाद बारिश का पानी अधिक देर सड़कों पर नहीं थमता है और तेजी से बड़े नालों तक पहुंचता और वहां से शहर के बाहर हो जाता है।

ये हैं प्रमुख नाले

सीपीई से पुरानी इटारसी माठिया बाबा के पास से अवाम नगर, सांकलिया पुल होकर रेलवे पुल के नीचे से सांनासांवरी (sonasanvari)तक का बड़ा नाला, ठंडी पुलिया से नाला मोहल्ला, नदी मोहल्ला होकर श्री बूढ़ी माता मंदिर के पीछे तक, 12 बंगला के पास के नाले की जेसीबी और पोकलेन से सफाई करायी जाती है। इनकी सफाई से यह होता है कि निचली सड़कों पर पानी भरने के बाद अधिक देर रुकता नहीं है और तेजी से बड़े नालों से होकर शहर से बाहर निकल जाता है।

इनका कहना है…

नगर पालिका बारिश के पानी को आसानी से बाहर निकालने के लिए वार्डों के भीतर और बाजार क्षेत्र में भी सफाई कराती है, कई बार नालियों में पॉलिथिन और डिस्पोजेबल फंसे होने से भी निकास में परेशानी आती है, नागरिकों से निवेदन है कि नगर पालिका का सहयोग करें और नालियों में कचरा और डिस्पोजेबल डालने से बचें।
ऋतु मेहरा, सीएमओ
बारिश में निचले स्थानों पर पानी भर जाना आम बात है, लेकिन लोग ज्यादा परेशान न हों, इसके लिए हमारा सफाई अमला लगातार प्रयास करता है। वर्षा पूर्व शहर के सभी नाले-नालियों की सफाई करायी जा रही है, कहीं अतिक्रमण के कारण भी परेशानी आती है, हमारा निवेदन है कि नागरिक नगर पालिका का सहयोग करेंगे तो उनको भी परेशानी से बचाया जा सकेगा।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका