इटारसी से चोरी हुआ ट्रक शाहगंज के जंगल में मिला, चुराने वाले तक नहीं पहुंच सकी पुलिस…

इटारसी। कृषि उपज मंडी खेड़ा क्षेत्र से रहस्मयरूप से चोरी हुए गेंहू से भरे ट्रक को सिटी पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद बरामद कर लिया है। ट्रक सीहोर जिले के शाहगंज भोपाल रोड के किनारे खटपुरा के जंगल मे घाट से बरामद किया गया है।ट्रक 3 मई की रात्रि में रहस्यमय ढंग से चोरी हुआ था। पुलिस ने ट्रक चोरी होने की घटना को अपने लिए चुनौती माना और 3 दिन में ही ट्रक को तलाश लिया। ट्रक और उसका अनाज तो सही सलामत मिल गया है मगर ट्रक को चुराने वाले के बारे पुलिस कुछ पता नही लगा सकी है और जांच चलने का तर्क दे रही है।

जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस की टीम ने ट्रक की तलाश शुरू की थी। ट्रक गोयल ट्रांसपोर्ट कंपनी का है।जिसमे 25 टन गेंहू भरा हुआ था। गेंहू सरकारी था। जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है । ट्रक 16 लाख रुपये का है। ट्रक चोरी होने की सूचना मिलते ही तीन टीम बनाई गई।जिसमें अनुभवी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।जिनके द्वारा लगातार सीहोर,भोपाल,के साथ अन्य जिलों में ट्रक की खोजबीन की गई।जहाँ टीम को बड़ी सफलता मिली।गेंहू से भरा चोरी हुये ट्रक को टीम द्वारा सीहोर जिले के शाहगंज भोपाल रोड किनारे गांव खटपुरा के घाट से लावारिस हालत में बरामद किया गया है। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। ट्रक की खोजबीन करने में महत्वपूर्ण भूमिका टीआई गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में  एसआई राधेश्याम पंवार, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी,भागवेन्द्र, अशोक चौहान,भूपेंद्र मिश्रा,प्रदीप चौधरी,आरक्षक हरीश डिगरसे, अविनासी,राजेश पंवार,सायबर सेल अभिषेक नरवरिया ,जितेंद्र सेजकर, तुलसी,शकीर खान एवं अमित राय की रही।