सिल्वर मिस्ट रेत कंपनी के दफ्तर में घुसे अवैध रेत कारोबारी, कार्यालय में की तोड़फोड़, नकदी लूटी और फायरिंग कर फैलाई दहशत….

नर्मदापुरम। माखननगर थाना क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ लोगों ने रेत कंपनी के दफ्तर में घुसकर जमकर गुंडागर्दी की। कार्यालय में सामान की तोड़फोड़ करने के बाद दहशत फैलाने बंदूक लहराते हुए फायरिंग भी की। रेत माफिया कार्यालय से नकदी रुपए भी लूटकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। कंपनी के दो कर्मचारियों रूपेश पैठे और सोनू व्यास ने इन रेत माफियाओं की शिकायत लिखाने की हिम्मत दिखाई जिससे मामला सामने आ सका। जानकारी के अनुसार माखननगर थाना क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ लोगों ने रेत कंपनी के दफ्तर में जबरन घुसपैठ की। कार्यालय में मौजूद लोगों के सामने जमकर गुंडागर्दी हुई। इसके बाद उन्होंने दहशत फैलाने बंदूक से फायरिंग की और नकदी रुपए लूटकर ले गए। घटना के बाद कथित तौर पर रंगदारी दिखाते हुए ठीकरी के हरीश राजपूत, रघुवीर सिंह राजपूत, जयजीत सिंह राजपूत ने नसीराबाद पुल के दूसरी तरफ नांदनेर ठीकरी जोड़ पर रायल्टी वाले डंपर की रेत खाली करा दी। खदान से उत्खनन के बदले में रेत कंपनी से 1 लाख रुपए मांगे। सरपंच सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।

कंपनी कर्मचारी ने की शिकायत।                                 नर्मदापुरम में कंपनी के कर्मचारी रूपेश पेठे ने माखननगर थाने में आरोपी रघुवीर सिंह, जयजीत सिंह, हरीश राजपूत समेत 10 से ज्यादा लोगों की लिखित शिकायत की है। वहीं सीहोर जिले में कंपनी कर्मचारी सोनू व्यास ने भी इन लोगों की शिकायत की है। माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि सर्राकेसली के आरोपी जयजीत राजपूत, रघुवीर उर्फ गोलू राजपूत और ठीकरी निवासी हरीश राजपूत के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी, तोडफ़ोड़ का केस दर्ज किया गया है।

आमखेड़ी खदान बनी विवाद का कारण।                              जिले में रेत खदान के टेंडर से पहले आमखेड़ी खदान से बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन होता रहा है। ठीकरी के वर्तमान सरपंच का नाम भी इसमें शामिल है। कांग्रेस सरकार में पंचायत ने रेत खदान चलाई थी। हरीश राजपूत ठीकरी का है जो कांग्रेस पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। नर्मदापुरम जिले की सभी खदानों से उत्खनन का ठेका सिल्वर मिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिंडिकेट ग्रुप का है। सीहोर में कंपनी कर्मचारी सोनू व्यास और रूपेश पेठे ने कहा कि आमखेड़ी खदान परमिशन के साथ हमारी कंपनी चला रही है। 30 अप्रैल शाम केसली व ठीकरी के रघुवीर राजपूत, हरीश राजपूत, जयजीत राजपूत, शेखर राजपूत, राज राजपूत, माखन राजपूत, कल्लू पटेल, मनीष राजपूत, मल्लू राजपूत ने कंपनी के टोकन काउंटर में अवैध हथियारों के साथ घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मोबाइल प्रिंटर, कैमरे तोड़े और  1.51 लाख रुपए लूट लिए। हरीश राजपूत ने माउजर से 2 राउंड फायरिंग भी की।