इटारसी।-इटारसी से जबलपुर (itarsi jabalpur railway track) के रेलवे ट्रैक पर गुरुवार शाम को जोरदार धमाके के साथ ओएचई (ohe) केबल टूटकर रेलवे ट्रेक पर आ गिरी। यह घटना दानापुर से पुणे की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 01106 समर स्पेशल एक्सप्रेस के इंजन के ऊपरी हिस्से में लगे पेंटोग्राफ (pantograph)के ओएचई केबल में फंसने की वजह से हुई। पेंटो के फंसते ही धमाका इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि ट्रेन में बैठे यात्री दहल गए। ट्रेन रुकते ही घबराए यात्री कोच से बाहर ट्रेक पर निकल आए।
यह घटना नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सालीचौका रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 5.30 बजे हुई थी। शाम करीब 5.30 बजे अप ट्रैक पर दौड़ रही पुणे समर स्पेशल 01106 सालीचौका स्टेशन के पास गेट से गुजर रही थी। इसी दौरान गाड़ी के इंजन का पेंट्रोग्राफ टूट कर बिजली आपूर्ति करने वाली केबल ओएचई में उलझ गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और तेज चिंगारी भी निकली। ओएचई केबल भी रेलवे प्लेटफार्म के आगे सिग्नल तक करीब 400 मीटर तक टूट गई। हालांकि, इसमें जनहानि नहीं हुई है।
50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
बिजली सप्लाई बंद होते ही पटरी पर दौड़ रही ट्रेन वहीं खड़ी रह गई। इससे 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 11 घंटे अप ट्रैक बंद होने से हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। अप ट्रैक पर आवाजाही प्रभावित हुई है, जबकि डाउन ट्रैक सुचारू रूप से चल रहा है। अब अप ट्रैक वाली ट्रेनों को डाउन ट्रैक से निकाला जा रहा है। पहली ट्रेन जनता एक्सप्रेस रात करीब पौन 11 बजे डाउन ट्रैक पर लेकर रवाना की गई। ओएचई केबल टूटने से ट्रेनें 5 से 8 घंटे देरी से चल रही हैं।
*खुद ही थमे ट्रेन के पहिये*
बिजली सप्लाई बंद होते ही ट्रेन के पहिए अपने आप रुक गए। सालीचौका स्टेशन प्रबंधक प्रकाश पटेल ने जबलपुर रेल मंडल (jabalpur railway division)के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जिन-जिन स्टेशनों पर टावर वैगन मौजूद थी, उन्हें सालीचौका पहुंचाया गया ताकि ओएचई लाइन को ठीक किया जा सके। नरसिंहपुर के स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट के अनुसार सालीचौका में कछपुरा, बागरातवा, इटारसी के अलावा नरसिंहपुर से टावर वैगन समेत टीआरडी विभाग के इंजीनियरों, मैकेनिकों को त्वरित रवाना किया गया। शाम करीब 6.30 चारों वैगन के पहुंचने पर सुधार कार्य शुरू किया गया।
*गर्मी ने किया यात्रियों को बेहाल*
पुणे स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से करीब साढ़े चार घंटे पहले से देरी से चल रही थी जिससे यात्री पहले से ही परेशान थे। सालीचौका में बिना पावर सप्लाई के ट्रेन के खड़े होने से इसमें सवार यात्रियों की हालत और खराब हो गई। ट्रेन के सभी एसी, पंखे बंद रहने से यात्री भी बाहर आ गए। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को हुई। इस दौरान शीतल पेयजल की कमी खली। हालांकि, कुछ समय स्टेशन प्रबंधन और कर्मचारियों की पहल पर स्थानीय लोग इसकी व्यवस्था करते रहे।
*इटारसी-मुंबई तरफ की ट्रेनें प्रभावित*
जबलपुर से मुंबई, नागपुर, भोपाल, इटारसी की ओर जाने वाली करीब 12 से ज्यादा ट्रेनों को सालीचौका के पहले गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, करेली, बोहानी, श्रीधाम समेत अन्य स्टेशनों पर खड़ा कराया गया। 13201 जनता एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस, 22178 वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस, 06620 कटनी इटारसी मेमू ट्रेन, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, अमरावती एक्सप्रेस समेत 12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई।