लोकसभा चुनाव में नर्मदापुरम जिले में महिला वोटिंग में सिवनीमालवा विस टॉप पर, नर्मदापुरम विस सबसे नीचे….

नर्मदापुरम। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हो गया है। संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के अब पूरी तस्वीर साफ हुई है। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रांतर्गत बनाए गए कुल 2203 मतदान केंद्रों पर 67.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। संसदीय क्षेत्र के पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 72.80 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। अकेले नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब बात करते हैं महिला मतदाताओं की मतदान का महत्व समझने की स्थिति की तो इस पूरे परिदृश्य पर नजर डालें तो एक तस्वीर सामने आई है जिससे यह पता चलता है कि नर्मदापुरम जिले में महिला वोटिंग के मामले में सिवनी मालवा विस टॉप पर रही और जागरुक विस कहलाने वाली नर्मदापुरम विस चौथे नंबर पर रही।
कहां कितनी वोटिंग दर्ज
नर्मदापुरम जिले में महिला वोटिंग के मामले में टॉप पर रही सिवनीमालवा विस में कुल 2लाख 46 हजार 841 मतदाताओं में से 1 लाख 72 हजार 715 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें कुल 1 लाख 28 हजार 57 पुरुष मतदाताओं में से 93 हजार 593 तथा कुल 1 लाख 18 हजार 775 महिला मतदाताओं में से 79 हजार 116 महिला मतदाताओं एवं कुल 09 थर्ड जेंडर में से 6 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। पिपरिया विस में 2 लाख 34 हजार ८६३ में से 1 लाख 70 हजार 983 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें कुल 1 लाख 21 हजार 170 पुरुषों में से ९३१९४ पुरुषों ने और कुल 1 लाख 13 हजार 688 में से 777८४ महिलाओं ने वोट डाले। सोहागपुर विस में 2 लाख 44 हजार 545 मतदाताओं में से 1लाख 67 हजार 117 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 1 लाख 28 हजार 188 पुरुष मतदाताओं में से 92 हजार 859 और कुल 1 लाख 16 हजार 350 महिलाओं में से 74 हजार 252 ने ही वोट डाले। होशंगाबाद विस में कुल 2 लाख 23 हजार 878 मतदाताओं में से 1 लाख 39 हजार 690 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 1 लाख 13 हजार 315 पुरुष मतदाताओं में से 74 हजार 727 और कुल 1 लाख 10 हजार 547 महिला मतदाताओं में से 64 हजार 956 महिलाओं ने वोट डाले।
पूरे संसदीय क्षेत्र की स्थिति
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 55 हजार 692 मतदाताओं में से 12 लाख 47 हजारर 298 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 6 लाख 87 हजार 674 पुरुष मतदाता एवं 5 लाख 59 हजार 594 महिला मतदाताओं के साथ ही 30 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हुए। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। जिसमें नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा में कुल 1187 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। सर्वाधिक मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र सिवनीमालवा में 318 थे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद अंतर्गत 238 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर अंतर्गत 314 मतदान केंद्र एवं विधानसभा क्षेत्र पिपरिया अंतर्गत कुल 298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

इनकी किस्मत हुई ईवीएम में कैद.                              होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने संजय शर्मा पर दांव लगाया है। कम वोटिंग पर्सेंटेज ने दोनों ही दलों और प्रत्याशियों को चिंता में डाल रखा है हालांकि दोनों ही अपनी अपनी जीत के दावे करने से पीछे नहीं हट रहे है।