माखन नगर में दो डेरिया प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की सर्चिंग, सराफा बाजार में पसरा सन्नाटा….

नर्मदापुरम। जिले के माखननगर में गुरुवार को सराफा लाइन स्थित संगठन डेरिया और सत्याग्रह डेरिया फर्म पर जीएसटी की रेड पड़ी। छापे की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। दोपहर 12.30 बजे 10 वीआईपी गाड़ियों से अधिकारी इन सराफा दुकानों पर पहुंचे। तो दुकान मालिको के साथ ही स्टाफ भी सकते में आ गया। फर्म से जुड़े संस्थानों में कागजात और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू की गई जो कई घंटे तक चली। अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम देने दुकानों के शटर बंद करा दिए थे। दोनों सराफा दुकानों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर नही आने जाने दिया गया। कार्यवाही करने वाली टीम भोपाल और इटारसी की बताई गई। सराफा फर्म द्वारा जीएसटी टैक्स की गड़बड़ी की है या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। टीम के अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।