वृद्धाश्रम में बेसहारा बुजुर्गों के बीच बांटा अपनापन, मेहरा समाज महासंघ सदस्यों ने की सुख-दुख की बातें… 

इटारसी। मेहरा समाज महासंघ की जिला, तहसील और युवा इकाई ने आज रविवार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर वृद्धाश्रम अपना घर में रहने वाले बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों का जलपान कराया और उनका सुख-दुख पूछा। इसके बाद मुस्कान बालिका गृह में जाकर वहां रह रही बच्चियों को भी जलपान कराया और उनको बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विषय में जानकारी दी तथा संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा देश के लिए किये उनके कार्य बताये।                              इस अवसर पर संगठन के सदस्य सचिन मेहरा का जन्मदिन भी मनाया। मुस्कान की बच्चियों ने सचिव के जन्मदिन पर सामूहिक शुभकामना गीत भी गाया। इस अवसर पर मुस्कान बालिका गृह की अधीक्षक रितु राजपूत और स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इसके बाद युवा प्रकोष्ठ के सौरभ मेहरा के निवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें बाबा साहेब के कार्यों को याद किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि संविधान के निर्माता सामाजिक समरसता के प्रणेता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में विषम परिस्थिति में भी अथक संघर्ष कर न केवल उच्च शिक्षा ग्रहण की बल्कि समाज को भी शिक्षित करने का काम किया। भारतीय संविधान के निर्माण एवं दलित, पिछड़े लोगों मुख्य धारा में लाने में उनको योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।  इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ सामाजिक सदस्य विजय सगोरिया, केपी मेहरा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहित नागे, जिला महासचिव गणेश उपरारिया, इटारसी तहसील अध्यक्ष कमलकांत बडग़ोती, राष्ट्रीय युवा महासचिव दीपक पवार, तहसील सचिव प्रदीप सागोरिया, युवा प्रकोष से उत्कर्ष नागे, सचिन मेहरा, सौरभ मेहरा, सौरव सांकरिया एवं सभी  सदस्य उपस्थित रहे।