नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया के बीजनवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा का आयोजन होगा। वे जनता को संबोधित करने आ रहे हैं। पीएम मोदी की सभा 14 अप्रैल 2024 को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद है। पीएम मोदी की सभा को देखते हुए सभा वाले दिन सभास्थल से एक हजार मीटर की परिधि में सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीपेड व संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की एक हजार मीटर की दूरी की परिधि अंतर्गत समाहित संपूर्ण परिक्षेत्र में किसी भी आकार, प्रकार एवं वजन के ड्रोन, पैराग्लाईडर, यूएवी इत्यादि का किसी भी ऊँचाई पर, किसी भी प्रयोजन एवं किसी भी उद्देश्य से उड़ाना एवं परिचालन करना या करवाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। उक्त परिक्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का संचालन किये जाने पर संबंधित उपकरणों को नष्ट या जप्त किया जाकर संचालनकर्ता एवं मालिक के विरूद्ध ड्रोन रूल 2021 का उल्लंघन करना माना जाकर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इधर उपायुक्त राजस्व नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम ने बताया कि आयुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ.पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीपैड व अन्य विभिन्न पाइंटो पर प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम सभा स्थल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सामने पिपरिया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत को अपनी उपस्थिती दे एवं 14 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समापन व उनके स्थल से रवाना होने तक कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे एवं समस्त समस्त वीआईपी, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रस्थान उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से अनुमति उपरांत कर्तव्य स्थल से जाना सुनिश्चित करें।