नर्मदापुरम। अभी तक आपने और हमने फिल्मों में ही घायल मरीज की जान बचाने को लेकर डॉक्टर और विलेन के बीच धमकी भरे अंदाज में होने वाली डायलॉगबाजी देखी होगी मगर ये डायलॉगबाजी पिछली रात जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों को भी देखने को मिली। जिला अस्पताल में एक ऑन ड्यूटी डॉक्टर से गाली-गलौच कर धमकाने का मामला सामने आने के बाद से यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। मरीज के साथ आएं परिजन ने डॉक्टर को यह धमकी दी थी। घटनाक्रम गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12.30 बजे का है। जिसका वीडियो बनाया गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में डॉक्टर शिखर साहू ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा शुक्रवार तक कोई एक्शन नहीं लिया था। कोतवाली थाने में डॉक्टर की शिकायत में उल्लेख किया गया है कि रात करीब 12.26 बजे बुजुर्ग चांद खान को ऊंचाई से गिरने के कारण उनके परिजन बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल लेकर आएं। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मरीज का उपचार कर रहे थे, उस वक्त परिजनों द्वारा बदतमीजी की। परिजनों में एक युवक ने गुस्से में आया ओर डॉक्टर को ऊंगली दिखाते हुए धमकाया कि डॉक्टर अगर मरीज को कुछ हो गया तो मैं छोडूंगा नहीं। इसके अलावा अपशब्द भी कहे गए। परिजनों द्वारा चोट का सही कारण भी नहीं बताया गया। वायरल वीडियो में डॉक्टर को गाली-गलौच देने व धमकाने का घटनाक्रम साफ तौर पर देखा जा रहा है।