नर्मदापुरम । रामजी बाबा मेले (ramji baba mela) में दुकानों के आवंटन में कथित गड़बड़ियों की शिकायतें शुरू से होती रहीं मगर इस पर नपा के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। दुकानों की रसीदों के नाम पर कुछ पार्षदों और पार्षद पतियों द्वारा कथित तौर पर खेल किए जाने की बातें अब सामने आ रही है। नपा कर्मचारी मजदूर संघ इस मामले में ऐसे तथाकथित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी उच्च स्तर के अधिकारियों को शिकायत करने की तैयारी कर ली है। संघ के इन तीखे तेवरों के चलते रसीदों के नाम पर खेल करने वाले नपा के कई जनप्रतिनिधि या उनके परिजनों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं।
कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा
न.पा.कर्मचारी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि इस बार रामजी बाबा मेला में दुकान आवंटन में नगरपालिका के कुछ पार्षदगणों और पार्षद पतियों के द्वारा चार हजार की दुकान पर चौदह हजार रुपए की कालाबाजारी की गई है। मेले में जो दुकान बिकी नहीं उनकी रसीद निरस्त करके नगरपालिका के कोष में जमा हो चुकी राशि वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है जो पूरी तरह भ्रष्टाचार का प्रमाण है।
एक पार्षद ने दबाई रसीदों की राशि
कर्मचारी नेता वर्मा ने मुताबिक मेले में पांच हजार से लेकर बारह हजार रुपए तक की दुकान की रसीद काटी गई थी। रसीद कटने के बाद ये राशि एक निर्दलीय पार्षद ने रखी थी। उस निर्दलीय पार्षद द्वारा कर्मचारियों को उन सभी रसीदो की राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। कर्मचारियों द्वारा गबन के आरोप व निलंबन की कार्यवाही से बचने के लिए अब खुद के जेब से नगरपालिका के कोष में उक्त रकम जमा की गई है। बकाया राशि का भुगतान करने की जगह दोषी पार्षद रंगदारी कर रहे हैं जिससे नपाकर्मी डरे हुए हैं। हाल ही में नगरपालिका के सीएमओ के साथ हुई अपमानजनक घटना से नपाकर्मियों में डर बना हुआ है। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही नही करना भी नपाकर्मियो की चिंता की एक वजह है।
संघ ने दी चेतावनी
मेला दुकान आवंटन में जिन पार्षदगणों पर कथित कालाबाजारी के आरोप लग रहे हैं उसकी मौखिक जानकारी कर्मचारीअपने संबंधित अधिकारियों को दे चुके हैं मगर अफसरों ने ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है। ऐसे पार्षद जिन्होंने जारी कि गई रसीद का पैसा जमा नहीं किया है ।अब वह मजदूर संघ के निशाने पर आ गए हैं ।नगरपालिका की ढुलमुल नीति के कारण अगले वर्ष मेला व दीपावली पर्व पर कर्मचारी दुकान आवंटन कार्य में रसीद जारी करने के काम का बहिष्कार करेंगे। जिसका समर्थन मजदूर संघ भी करेगा। मजदूर संघ ने नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ से मांग की है कि कर्मचारियों कि कमजोरी नहीं ताकत बने। जारी की गई रसीद की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए संबंधित पार्षद को निर्देशित करें।
इनका कहना है
मेले में कुछ पार्षदों और पार्षदपतियों दुकान आवंटन के नाम पर गड़बड़ियां की है। एक पार्षद द्वारा रसीदों की राशि का भुगतान नपाकर्मियोंं को नही किया है। संघ संबंधित पार्षद से निवेदन करता है कि उक्त आर्थिक मामलों का निपटान यथाशीघ्र करें। इसके बाद मजदूर संघ द्वारा कार्यवाही की जाती हैं तो उसके जो भी दुष्परिणाम सामने आयेंगे उसका संपूर्ण दायित्व संबंधित पार्षद का रहेगा।
महेश वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष नपा कर्मचारी मजदूर संघ नर्मदापुरम
हम जानकारी ले लेते हैं कि उक्त मामला क्या है। संघ के पदाधिकारियों से भी जानकारी ले लेंगे। अगर शिकायत सही मिलती है तो जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नवनीत पांडे, सीएमओ नर्मदापुरम