भारत माला और सागर माला बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में विजयी माला पहनाने का दिलाया संकल्प, सम्मेलन में गूंजे जय जय श्री राम के स्वर…

इटारसी। इटारसी के वृंदावन गार्डन न्‍यास कॉलोनी में प्रबुद्धजन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में विजय के लिए एकजुटता से काम करने की शपथ उठाई। सम्‍मेलन के मुख्य अतिथि मप्र के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारत माला और सागर माला बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बार 400 सीटों के पार पहुंचाकर विजयी बनाने का संकल्प दिलाया।

सम्मेलन में मुख्‍य वक्‍ता के तौर पर शामिल हुए लोकसभा चुनाव में मध्‍यप्रदेश के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने संकल्‍प दिलाकर आशीर्वाद मांगा कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से दर्शन सिंह चौधरी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरपूर आशीर्वाद मिलना चाहिए। डॉ सिंह ने कहा कि जिस नरेंद्र मोदी ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए समुद्र में सागर माला प्रोजेक्‍ट और भौगोलिक सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए भारत माला प्रोजेक्‍ट लेकर आए हैं उन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विजयी माला आपको बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति पहले  भारत को तवज्जो नहीं देते थे लेकिन आज उसी देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी का भाषण खडे होकर ध्‍यान से सुनते हैं। मोदीजी ने कई शक्तिशाली देशों में भारत का मान बढ़ाया और अपना लोहा  मनवाया। उन्होंने कहा कि दुनिया में यदि कोई  संस्कृति है तो भारत की संस्कृति श्रेष्ठ है यह संदेश मोदी ने दुनिया को दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में आगे बढता और बदलता भारत नजर आ रहा है। इसलिए हमनें कहा है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार फिर मोदी सरकार ।डॉ सिंह ने सीएए पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यह बडे ही पुण्‍य का काम किया है। हम कल्‍पना ही करते थे कि कभी धारा 370 हट पाएगी। लेकिन हमारी सरकार ने यह कर दिखाया।

उंगलियों पर गिनाए विकास कार्य
मप्र लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 से पहले देश में एमबीबीएस की सीट 58 हजार थी, अब 1 लाख 8 हजार हो गई। पीजी सीट 31 हजार से 65 हजार हो गई। पहले 90 हजार पंचायतों में आप्‍टीकल फायवर से इंटरनेट था अब 2 लाख से ज्‍यादा पंचायतों में इंटरनेट पहुंचा दिया।पहले हम एक गोली भी भारत से बाहर से खरीदते थे, अब हम लोकल फार वोकल से सुई से लेकर तोप यही बनाते हैं। अभी हम रक्षा उत्‍पाद में  750 अरब डालर का निर्यात 85 देशों में करते हैं।                       दुश्मन को घर में लगाया ठिकाने
डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के पहले जब अमेरिका ने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारा था तो लोग कहते थे, हम ऐसा कब कर पाएंगे। तब हमनें कहा था जब कोई मर्द प्रधानमंत्री बनेगा तब हम दूसरे देश में घूसकर दुश्‍मनों को मारेंगे। पहले सिर्फ अमेरिका और इजराइल ऐसे देश थे अब जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं हम दुश्‍मनों को घर में घुसकर मारते हैं।
कश्‍मीर समस्‍या का जनक पूर्व पीएम नेहरु को बताया-
लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने कश्‍मीर समस्‍या का जनक पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को बताया। उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा इनकी राजनैतिक मंशा के कारण हुआ। 14 अगस्‍त 1947 को पाकिस्‍तान आजाद हुआ, हमें एक दिन बाद आजादी मिली। हमारी भारत माता का बंटवारा हुआ और  हमारी भारत माता के साथ धोखा हुआ। हमारे पहले प्रधानमंत्री ने देश के साथ धोखा किया, पहली सरकार के पहले फैसले ने भारत के माथे पर लकीर खींच दी। उन्‍होंने कहा कश्‍मीर को भारत से बाहर करने धारा 370 और 35 ए ले आए। एक देश में दो विधान दो निशान ले आए। लिकायत समझौता किया,  दो तिहाई सिंधू नदी का पानी पाकिस्‍तान को दे दिया।  डॉ सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि देश में आजादी के वक्‍त 565 छोटी बडी रियासतें थी, पहली कैबिनेट में सबने मिलकर कहा इनका विलय सरदार पटेल करेंगे, लेकिन यहां खडे होकर नेहरु ने कहा कि कश्‍मीर के विलय का काम मैं करुंगा। उन्‍होंने कहा कि आप सब देख रहे हैं कि वह निर्णय देश के लिए नासूर बना हुआ है।
लोकसभा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह ने किया वादा 
प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी ने मप्र लोकसभा प्रभारी सिंह से कहा कि आप जितनी अपेक्षाएं लेकर यहां आए हैं उससे अधिक हम आपको देंगे। उन्‍होंने मौजूद नागरिकों से कहा कि मैं आपके बीच याचक बनकर आया हूं। सम्‍मेलन को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ अध्‍यक्ष पीयूष शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता शिक्षाविद डॉ केएस उप्‍पल ने की।
यह रहे मुख्‍य रूप से मौजूद-
प्रबुद्धजन सम्‍मेलन में मुख्‍य वक्‍ता डॉ महेंद्र सिंह ने अलावा शिक्षाविद् डा के एस उप्‍पल,   भाजपा लोकसभा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी, राज्‍यसभा सांसद माया नारोलिया, संभागीय प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी सीमा सिंह, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, भाजपा नेता अनुराग भाटी, भाजपा लोकसभा चुनाव संयोजक संदेश पुरोहित,  जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, प्रसन्‍ना हर्णें, जनपद अध्‍यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, डॉ नीरज जैन सहित अन्‍य मौजूद थे।

विधायक और नपाध्यक्ष ने भेंट किए स्मृतिचिह्न
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा मुख्‍य वक्‍ता डॉ महेंद्र सिंह को श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति स्‍मृति चिन्‍ह के रूप में भेंट की और भाजपा लोकसभा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी का शाल श्रीफल से सम्‍मान किया गया। इसी तरह नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने पार्षद साथियों के साथ डॉ महेंद्र सिंह को श्रीरामदरबार भेंट किया।