मंडी व्यापारी सचिन मोदी के मीरा एसोसिएट्स वेयर हाउस से हो रही थी शासकीय चने की चोरी, प्रशासनिक टीम देख भागे व्यापारी और ट्रक ड्राइवर और हेल्पर, वेयरहाउस किया गया सील….

नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा तहसील में कृषि उपज मंडी के व्यापारी सचिन मोदी के मीरा एसोसिएट्स वेयर हाउस से शासकीय चने की चोरी का मामला सामने आया हुआ। इस मामले ने मंडी व्यापारी सचिन मोदी को भी जांच के दायरे में ला दिया है। प्रशासनिक टीम ने मौके से शासकीय टैग लगी चने की बोरियों सहित ट्रक को जब्त कर लिया है और वेयरहाउस को सील कर दिया गया है। इन दिनों मिटृटी के ट्रकों की लगातार खेप आ रही है जिसे कुछ स्थानीय व्यापारी चने में मिलाकर चना चोरी कर रहे है।  सूत्रों के अनुसार  शासकीय टेग लगी चने की बोरियां मीरा एसोसिएट वेयर हाउस से 2 ट्रक में भरी जा रही थी। इस वेयरहाउस के मालिक दस्तावेज में मंडी व्यापारी सचिन मोदी हैं। इसकी भनक प्रशासन को लगने पर तत्काल मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंच गई। टीम को देखते ही व्यापारी सहित ट्रक चालक एवं हेल्पर मौके से भाग खडे हुए। जिसके बाद एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर द्वारा वेयर हाउस संचालक को बुलाया गया। व्यापारी सचिन मोदी ने पहले अधिकारियों को कई बार गुमराह किया लेकिन बाद में व्यापारी द्वारा चना चोरी किए जाने की सच अधिकारियों के सामने आ गया। देर रात दो ट्रकों को पुलिस थाने में लाकर वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारियों ने पुलिस अभिरक्षा में खडा किया। मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक नगीन वर्मा ने बताया कि शासकीय चना ट्रक में रखा होने की सूचना मिली थी जो मीरा एसोसिएट वेयर हाउस से निकल रहा था। इस वेयर हाउस के मालिक सचिन मोदी है।  यहां दो ट्रक खडे हुए थे। दोनो ट्रक अधूरे लोड खड़े थे और ड्राईवर भाग चुके थे। ट्रक भी अन्य जगह खडे हुए थे। जब गोदाम में पहुंचकर स्टैक की जांच की। एक स्टेक पालीवाल वेयर हाउस की दिखी। शंका होने पर  हमने वेयर हाउस सील कर दिया है। प्रथम दृष्टया यह समझ में आता है कि मामला पूरा चोरी का है और जांच में यही चीज सामने आएगी। इसमें गोदाम संचालक के गोदाम में गाड़ी लोड हो रही है वो भी रात के समय तो चोरी का मामला समझ में आता है। अभी डीओं प्राप्त नही हुए है। आनलाईन पोजिशन देखेंगे कि स्टाक है या नही है। सभी स्टाक जांच की जाएगी। जांच के बाद वेयर हाउस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।