इटारसी। इटारसी नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे के लिए तैयारी में जुटी है। इन्हीं तैयारियों की हकीकत जानने की मंशा से नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सुबह के वक्त भ्रमण के लिए निकले। सर्वे टीम के साथ उन्होंने नगर पालिका प्रशासन की तैयारियों की हकीकत जानी। सर्वे टीम के साथ नपाध्यक्ष चौरे वार्ड 31 में पहुंचे। पार्षद के साथ पांचवी लाइन, बाजार क्षेत्र, सब्जी मंडी आदि क्षेत्र घूमा और लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने गुरुनानक काम्पलेक्स के अलावा ईरानी डेरा क्षेत्र घूमा और लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देकर कहा कि कचरा वाहन में कचरे को गीला-सूखा अलग-अलग ही दें, कचरा न तो सड़क पर फैकें, ना ही रिक्त भूखंड पर डालें। सफाई व्यवस्था में नागरिकों के सहयोग से ही हम नंबर वन की स्थिति पा सकते हैं। आपका शहर, साफ रखना प्रशासन के साथ आपकी भी जिम्मेदारी है।
जारी होंगे खाली भूखण्ड मालिकों को नोटिस:
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जो रिक्त भूखंड वर्षों से ऐसे ही पड़े हैं, उन पर कचरा डाला जाता है, ऐसे भूखंड मालिकों को नोटिस दिलाया जाए। ऐसे भूखंड मालिकों को या तो भूखंड की बाउंड्री करना चाहिए या फिर उन पर निर्माण करें। यदि लगातार निवेदन के बावजूद ऐसे भूखंड मालिक नहीं मानते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने वार्ड में तैनात मुकद्दम से कहा कि वे ऐसे भूखंड मालिकों को नोटिस देने की कार्रवाई करायें।
कचरा जलाने वाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने वार्ड में तैनात मुकद्दम और सफाई कर्मचारियों से कहा कि वे किसी भी सूरत में सफाई के बाद कचरा न जलाएं, बल्कि कचरा गाड़ी में ले जाकर कचरा अड्डे पर ही एकत्र करें ताकि बड़े वाहनों के माध्यम से उस कचरे को जिलवानी भेजा जा सके। कचरा जलाने से प्रदूषण होता है। मुकद्दम और वार्ड पार्षद से भी कहा कि ऐसे कर्मचारी जो कचरा जलाते हैं, उनके फोटो/वीडियो बनाएं ताकि उनको इस तरह कचरा जलाने से रोका जा सके।
गन्दगी नही करने दी समझाइश
सब्जी मंडी में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ने उस दौरान मौजूद सब्जी विक्रेताओं से कहा कि वे मंडी में जगह-जगह सब्जी का कचरा फैककर गंदगी न फैलाएं, बल्कि निर्धारित स्थल पर ही एक जगह कचरा डालें ताकि वहां से कचरा वाहनों में उठाकर ले जाया जा सके। यहां-वहां कचरा फैंकने से गंदगी होती है। अपने दौरे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कुछ स्थलों पर शौचालय में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश दिये।