इटारसी// भोपाल मण्डल के इटारसी जंक्शन पर खानपान सेवाओं का संचालन करने वाले स्टालों पर गुणवत्ता के साथ ही नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खानपान स्टॉलों के संचालक मनमाने तरीके से खाद्य सामग्री का विक्रय कर रहे हैं। यह हम नही कह रहे हैं बल्कि रेल्वे के आकस्मिक जांच अभियान में खानपान सेवाओं में मिली अनियमितता इस बात का खुलासा कर रही है। इसी के चलते रेलवे को जुर्माना लगाने का कदम उठाना पड़ा।भोपाल में खानपान सेवाओं के संबंध में होने वाली शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित के मार्गदर्शन में इटारसी और बीना स्टेशन पर खानपान इकाईयों एवं अवैध वेडिंग के विरुद्ध वाणिज्य एवं आरपीएफ विभाग द्वारा संयुक्त जांच की गई। इस जांच के दौरान खान पान स्टॉलों पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं उनकी वैधता की जांच की गई।
इटारसी स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिये स्टेशन प्रबंधक, डीसीआइ एवं सीटीआई द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन पर खानपान की अनियमितताओं, स्टेशन पर साफ सफाई एवं बिना टिकट यात्रियों की जाँच की कार्यवाही की गयी, जिसमें कुल 27 प्रकरणों से रुपये 15,060/- जुर्माना वसूल किया गया। रात्रिकालीन अवधि में संजेश पूर्विया (CBS), के के उइके (CTI), अनिल राय (H.I.), ओमकार सिंह चौहान (DY S.S. COMM.) के निरीक्षण के दौरान गंदगी के 10 प्रकरणों से रुपये 2650/- का जुर्माना वसूला गया। कुल 37 प्रकरणों से रुपये 17,710/- बतौर जुर्माना रेल राजस्व में जमा किया गया। इस मामले में सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित के कहा कि यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण खानपान सामग्री उपलब्ध करवाना रेलवे की प्राथमिकता है। अगर इसमें लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।