नर्मदापुरम। लायंस क्लब होशंगाबाद का दिन सेवा गतिविधि के नाम रहा। गतिविधि के तहत डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्राप्त कंबल एवं अन्य क्लब अध्यक्ष द्वारा खरीदे गए कंबलों का वितरण किया गया। “संकल्प विशेष विद्यालय” में बच्चों को कंबल मिले तो वे खुश हो गए। इसी के साथ में फूड फॉर हंगर के तहत लायंस क्लब होशंगाबाद की सिग्नेचर एक्टिविटी के तहत संकल्प विशेष विद्यालय के बच्चे जो बच्चे बोल भी नहीं सकते सुन भी नहीं सकते, जो अन्य कई प्रकार से शारीरिक रूप से अक्षम है, उन्हें सूखी सामग्री भोजन हेतु जैसे आलू, प्याज,तेल, आटा, दाल, चावल की खाद्य सामग्री एक माह की भेंट की गई। लायंस क्लब होशंगाबाद द्वारा प्रति माह बच्चों को खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है। उपरोक्त एक्टिविटी के उपरांत स्कूल के संचालक का कप्लेश कुरेले द्वारा लायंस क्लब के सदस्यों को यह अवगत कराया गया कि स्कूल की मान्यता का रिन्यूअल है जिसके लिए 35000 की राशि जमा करनी है उक्त राशि की मांग क्लब के सदस्यों के समक्ष रखी जिस पर क्लब के समस्त सदस्यों ने आपसी सहयोग से 35000 की राशि एकत्रित कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जिससे कि उस राशि से उस स्कूल की मान्यता रिन्यूअल की फीस जमा होगी। जिससे यहां निराश्रित बच्चे अध्ययन कार्य जारी रख सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लायंस क्लब होशंगाबाद के अध्यक्ष ला. मुन्नालाल जैन, पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर लायन डीएस डांगी, ला.ललित सोनी, लायन डॉक्टर अतुल सेठा ला. हरि सिंह चौहान, लायन निशांत फौजदार, लायन डॉक्टर मिलन सोनी, लायन मोहित चौकसे, लायन कामेश जायसवाल, लायन राकेश चौहान, योगाचार्य ओम राजपूत, स्कूल संचालक कपलेश कुरेले मंजू लता भावसारे आदि उपस्थित रहे।