नर्मदापुरम। कहते हैं कि पुलिस की ना दोस्ती अच्छी और दुश्मनी, ये कहावत एक कोटवार के साथ हुए वाकिए पर मौजूदा हालात में फिट बैठती है, जी हां आपने सही पढ़ा, नर्मदापुरम शहर के समीप के ग्राम रुपापुर में ग्राम कोटवार से निकटता महंगी पड़ी। ग्राम कोटवार द्वारा गांव में अवैध शराब और जुआ रोकने के लिए पुलिस को दी जाने वाली सूचना उसके लिए खतरा बन गई। ग्राम कोटवार से उसके ही घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। कोटवार द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री व जुआ खिलाने की सूचना पुलिस तक पहुंचाने से नाराज होकर गांव के एक युवक ने दूसरे गांव से बदमाश को बुलाकर कोटवार व उसके बेटे से मारपीट की। घटना के बाद कोटवार ओमप्रकाश मेहरा व उनका परिवार काफी डरा हुआ है। पीड़ित ने तवानगर थाने में मारपीट की शिकायत की। एफआईआर दो दिन बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं पाया है। पीड़ित ओमप्रकाश मेहरा के पक्ष में मेहरा समाज संगठन एवं कोटवार संघ आ गया है। संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर सवाल खड़े हो रहे कि जब शराब बिक्री व जुआ खिलाने की सूचना कोटवार ने पुलिस को दी थी, तो सूचना देने वाले की जानकारी आरोपियों तक कैसे पहुंची?पीड़ित ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि वह ग्राम रुपापुर में कोटवार है। गांव का रामसिंह शराब बेचता है और काशीराम यादव जुआ खिलाता है। इसकी सूचना करीब एक महीने पहले तवानगर थाने में दी थी, जो मेरा कर्त्तव्य है। 10 जनवरी की रात को उक्त लोगों ने मेरे घर पर बदमाश को भेजे। बदमाश ने घर में घुसकर मुझसे और मेरे बेटे से मारपीट की। मामले में तवानगर थाना पुलिस ने ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने मारपीट करने वाले की पहचान कपिल गौर निवासी शाहगंज के रुप में की। लेकिन अभी तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। इधर मेहरा समाज संगठन व कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित ओमप्रकाश मेहरा ने अपना फर्ज और कर्त्तव्य निभाते हुए समाज की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दी थी। शराब व जुएं में लिप्त लोगों आक्रोशित होकर दूसरे गांव से बदमाश को बुलाकर कोटवार व उसके परिवार को पिटवाया। संघ ने एसडीएम को कार्रवाई की मांग की। ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सकें। इस मामले में तवानगर थाना प्रभारी सुरभि बिलथरिया ने बताया ग्राम कोटवार ने हमें सूचना दी कि गांव में कुछ व्यक्ति शराब बेचते व जुआ खिलाते है। लेकिन किसी के नाम उसने हमें नहीं बताएं थे। गांव के सरपंच को जरुर उसने शराब बेचने, जुआ खिलाने वाले के नाम बताएं थे। हमने दो-तीन बार गांव में दबिश दी। लेकिन जुआ और अवैध शराब बेचते कोई नही मिला। ग्राम कोटवार से घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में हमने केस दर्ज किया है आरोपी की पहचान कपिल गौर के रुप में पहचान हुई। उसकी तलाश जारी है। गांव के काशीराम यादव को 151 की धारा में गिरफ्तार किया है।