लोकतंत्र का बहुत मजबूत व्‍यक्तित्‍व थे अटल बिहारी बाजपेई, अब शायद ही कभी आए ऐसा महान व्यक्तित्व, जयंती पर बोले विधायक डॉ सीतासरन शर्मा..

इटारसी। भारत रत्‍न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जन्‍म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में भाजपा नगर मंडल इटारसी द्वारा नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्‍य रूप से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा यहां मौजूद थे। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी के चित्र पर मार्ल्‍यापण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष विधायक डॉ शर्मा ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि वे ऐसे व्‍यक्ति हैं जिन्‍होंने अटल जी से प्रत्‍यक्ष मिले और उनसे बातें भी की। उन्‍होंने कहा कि सचमुच इस धरती पर आगामी सैकडों वर्षों तक लोकतंत्र का इतना मजबूत व्‍यक्तित्‍व शायद ही कभी आए। वे लोकतांत्रिक परम्‍परा के आधार स्‍तंभ थे। वे ऐसे वक्‍ता थे जिनको सुनने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग आते थे। लोकसभा में जब उनका भाषण होता था तो सभी शांत होकर सुनते थे। वे आज भी हमारे प्ररेणा केंद्र है इसलिए हम उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। सुशासन दिवसर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, वरिष्‍ठ भाजपा नेता छोटे भैया चौधरी, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, नगर मंडल के महामंत्री राहुल चौरे, भाजपा आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी, सभापति राकेश जाधव, सभापति एवं अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री मंजीत कलोसिया, पार्षद एवं मंडल अध्‍यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा जिमी कैथवास, कुंदन गौर, अमित विश्‍वास, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, पिछडा वर्ग मोर्चा जिला सह मीडिया आशीष मालवीय, नगर उपाध्‍यक्ष शैलेंद्र दुबे, प्रतीक शुक्‍ला, नगर मंत्री विधी पचौरी, युवा मोर्चा जिला मंत्री गोपाल शर्मा, युवा नेता संदेश मालोनिया, किसान मोर्चा अध्‍यक्ष पुरानी इटारसी विजय चौरे, किसान मोर्चा महामंत्री शुभम पटेल, उपाध्‍यक्ष विरेंद्र यादव, प्रशांत मनवारे, भाजयुमो नगर मंत्री रोहित वैषकर, आलोक चौधरी सहित अन्‍य मौजूद थे।