इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस की एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस एक्टिविटी में विद्यार्थियों के द्वारा कप से बेल हैंगिंग, आइसक्रीम स्टिक से स्टार, सेंटा क्लॉज की टोपियां, वॉल हैंगिंग, क्रिसमस ट्री, उपहार की साज सज्जा, प्रभु ईसा मसीह के जन्म की सुंदर झांकी, सेंटा क्लॉज का निर्माण किया गया। इन सामग्रियों का निर्माण शिक्षक शिक्षिकाओं के कुशल नेतृत्व में किया गया। प्राइमरी के विद्यार्थी सेंटा की वेशभूषा में आये एवं अन्य उपस्थित विद्यार्थियों को टॉफी बांटी। इस आयोजन के अंत में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कैरोल गीतों की मंच पर संगीतमय सुमधुर प्रस्तुति दी गई, जिसका आनंद सभी विद्यार्थियों द्वारा लिया गया। संस्था के संचालकद्वय मो जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी ने सभी विद्यार्थियों, पेरेंट्स औऱ टीचर्स को शुभकामनायें देते हुए कहा कि स्कूल में सभी प्रकार के त्यौहार सेलिब्रेट करने से बच्चों को धार्मिक सौहद्रता सीखने को मिलती है औऱ वह अपने धर्म के साथ-साथ अन्य धर्म का सम्मान करना सीखते हैं। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी बच्चों को क्रिसमस औऱ नव वर्ष की बधाई देते हुए अनुशासित तरीके से अपने स्टडी करने की प्रेरणा दी।सभी एक्टिविटीज को स्कूल स्टॉफ द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से करवाया गया।