जिले के दो विधायकों की सीएम से मुलाकात, निकलने लगे राजनीतिक मायने, किसके भाग्य में आएगी मंत्री पद की कुर्सी…

राहुल शरण, नर्मदापुरम.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब मंत्रीमंडल में सीट पाने की जोड़-तोड़ पूरे प्रदेश में शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठतम की श्रेणी में आने वाले विधायकों की आंखों में मंत्री पद का सपना पलने लगा है। भाजपा द्वारा सीनियर मोस्ट विधायकों को तवज्जो दिए जाने की खबरों के बीच 4 बार या उससे ज्यादा बार जीत चुके विधायकों ने भोपाल की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है ताकि समय रहते मंत्रीमंडल की गोटी फिट की जा सके। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। सोहागपुर के विधायक विजयपाल सिंह एवं नर्मदापुरम-इटारसी के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अलग-अलग मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश में भाजपा को शानदार जीत दिलाने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। दोनों विधायकों की इस भेंट के राजनीतिक गलियारे में यही मायने निकाले जा रहे हैं हालांकि विधायकों की ओर से इस मुलाकात को केवल औपचारिक भेंट बताया जा रहा है। नर्मदापुरम से लेकर भोपाल तक जिले से किसी एक विधायक के मंत्री बनने की चर्चाएं लोगों की जुबान पर चलने लगी हैं। जिले के दोनों विधायकों में से किसका भाग्य चमकेगा ये बहुत जल्द साफ हो जाएगा।  मुख्यमंत्री के नाम पर भी स्तिथि साफ नहीं है लेकिन पार्टी के अंदरखाने से आ रही खबरों के मुताबिक हाईकमान  मुख्यमंत्री पद पर शिवराज सिंह चौहान को ही रिपीट कर सकता है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद ही नाम फाइनल करेंगे। अगर सीएम शिवराज रिपीट होते हैं तो दोनों विधायकों में से किसी एक का भाग्योदय हो सकता है। नर्मदापुरम इटारसी विस के विधायक डॉ शर्मा को उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और विधानसभा को बखूबी चलाने के अनुभव दौड़ में आगे बनाए हुए है। उन्हें कोई महत्पूर्ण मंत्रालय या विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के समीकरण बनते दिख रहे हैं। वहीं सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह का चौथी बार विजेता बनना और सीएम की गुडलिस्ट में होना उन्हें दौड़ में बनाए रखा है। इसका फैसला पार्टी स्तर पर ही होगा।

विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को दी बधाई   ।   नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होने पर शुभकामनाएं दी। विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को दी बधाई देते हुए आशीर्वाद भी लिया।

डॉ शर्मा ने भी सीएम को दी बधाई।                । नर्मदापुरम-इटारसी क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होने पर भोपाल में शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता राहुल चौरे भी उपस्थित रहे।