जेलकर्मियों और कैदियों को आपातकालीन स्थिति में जान बचाने के सिखाए गुर, डेमो देकर कैदियों की जिज्ञासा का किया निवारण….

नर्मदापुरम। सेठा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल समय-समय पर जनता की जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम प्राथमिकता से करता है। अब इसी कड़ी में सेठा हॉस्पिटल ने लायंस क्लब आयुष के सहयोग से उच्च जोखिम वाली आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड की ट्रेनिंग सेंट्रल जेल में कैदियों एवं जेलकर्मियों को दी।
अस्पताल द्वारा हृदय आघात होने, झटके आने, जहर का सेवन करने, सांप या जहरीले जानवरों के काटने, हड्डी टूटने एवं चोट लगने की स्थिति में किस प्रकार लोगों की मदद करना एवं किस प्रकार उसको सुरक्षित पास के अस्पताल पहुंचाना है, इसके बारे में बताया गया। अस्पताल प्रबंधक अंबर सेठा द्वारा बताया गया कि यह आपके जीवन में क्यों जरूरी है एवं आपकी अनभिज्ञता भी कैसे खतरा बन सकती है। डॉ अभिषेक यादव एवं राजेश गोस्वामी द्वारा बताया गया कि हमें चोट लगने पर क्या करना चाहिए। सांप काटने पर किस प्रकार काम करना चाहिए। सी.पी.आर के विषय में विस्तृत जानकारी भी कैदियों को दी गई। लायंस क्लब आयुष अध्यक्ष डॉक्टर नेमा ने कहा कि बचाव करते समय बेहद सावधानी रखना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित उप. जेल अधीक्षक प्रहलाद सिंह वरकड़े , हितेश बंडिया, अष्टकोण अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कैदियों द्वारा प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर डॉक्टरों द्वारा दिए गए एवं डेमो प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधन की तरफ से नीरज बहोत्रा, हितेश चौधरी, अंकित कुमार उपस्थित रहे।