नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल बागियों से परेशान हैं। इन बागियों का सीधे तौर पर कुछ नही कर पाने के कारण बागियों को पार्टी से बाहर कर पार्टी के अंदर अनुशासन का डंडा दिखाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा ने भी कुछ ऐसा कदम उठाकर सख्त रुख दिखाने का प्रयास किया है। प्रदेश भाजपा ने बागी होकर दल-बदल, निर्दलीय चुनाव लड़ने लड़ रहे प्रत्याशी समेत बगावत करने वाले 35 नेताओं को पार्टी ने निष्कासित किया। पार्टी ने इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। सभी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया। निष्कासित होने वाले नेताओं में नर्मदापुरम विस में चुनाव मैदान में उतरे भगवती चौरे और पूर्व नपाध्यक्ष हरदा से सुरेंद्र जैन का नाम शामिल है। भाजपा के इस कदम के बाद अब यदि भगवती चौरे चुनाव में कोई उलटफेर करने में कामयाब होते हैं तो उनके लिए आगे की राह खुली रहेंगी और अगर वे अपने मिशन में फेल होते है तो उनके राजनीतिक भविष्य पर लंबे समय पर विराम लगने के हालात बन सकते हैं। हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि उनका मुकाबला जिले में खासी पैठ रखने वाले शर्मा बंधुओं से है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने, दूसरे दल या निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेताओं में 35 नेताओं का निष्कासन के घटनाक्रम से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। देर शाम को सूची सोशल मीडिया पर सामने आई। सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान, मांधाता में शिवेंद्र तोमर, छिंदवाड़ा सौंसर में प्रदीप ठाकरे का निष्कासन किया है। नर्मदापुरम में कभी भाजपा के कट्टर समर्थक रहे भगवती चौरे भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सीतासरनशर्मा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। वे कुर्मी समाज के बड़े वोट बैंक के भरोसे भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा के सामने चुनौती बनकर खड़े हैं। भगवती चौरे के पीछे भाजपा एक बड़े खेमे का समर्थन भी है जिनके चेहरे पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आई फोटो में सामने आ चुके हैं। भगवती चौरे पर भाजपा की इस कार्रवाई के बाद अब नर्मदापुरम में दूसरे ऐसे भाजपा नेताओं का निष्कासन भी हो सकता है जिनकी जानकारी संगठन तक गई है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि भोपाल से इस संदर्भ में सूची जारी हो गई है। भाजपा जिले की चारों विस सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इस मामले में चर्चा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे को मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर फोन नही लगने से उनसे चर्चा नही हो सकी।