नर्मदापुरम्/ सोहागपुर में पिछले दिनों एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। वृद्धा की हत्या उसके शराबी बेटे ने सिर में कुल्हाड़ी मारकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोहागपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गोपालपुर मे अजुद्दी बाई अहिरवार नामक वृद्ध महिला को रात मे उसके कमरे मे सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से सिर मे चोट पहुचा कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है ।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सोहागपुर पुलिस ने प्रार्थी काशीराम अहिरवार पिता पृथ्वीराज अहिरवार की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 499/22 धारा 307 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था। अजुद्दी बाई पति राम अहिरवार उम्र 80 साल निवासी ग्राम गोपालपुर गंभीर रुप से घायल थी तथा कथन देने की स्थिती मे नही थी । जिन्हें इलाज के लिए सोहागपुर से जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम एवं जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से शासकीय हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया । इलाज के दौरान दिनांक 24/10/22 हमीदिया अस्पताल भोपाल मे अजुद्दी बाई की मौत हो गई । जिस पर सोहागपुर पुलिस के द्वारा प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया था। विवेचना मे आये साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि अजुद्दी बाई के मकान के पास ही उनका बडा लडका पृथ्वीराज उसके परिवार के साथ रहता है और शराबी प्रवृत्ति का है । घटना दिनांक को पृथ्वीराज अहिरवार का शराब के नशे मे उसके परिवार मे आपस मे विवाद हुआ था । जिस पर उसकी माँ अजुद्दी बाई के द्वारा पृथ्वीराज को डाँटा गया था । पूर्व मे भी पृथ्वीराज के द्वारा अपनी माँ अजुद्दी बाई को खेती के 8000 रुपये नही लौटाये थे जिस कारण भी माँ अजुद्दी बाई के द्वारा उसे डाँटा गया था। अपनी माँ की इसी डाँटडपट से नाराज होकर आरोपी पृथ्वीराज अहिरवार ने रात्रि मे अपनी माँ के कमरे मे घुसकर पलंग पर सो रही माँ अजुद्दी बाई के सिर मे कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर चोटे पहुचाई थी । जिससे अजुद्दी बाई की मृत्यु हो गई थी। सोहागपुर पुलिस ने आरोपी पृथ्वीराज अहिरवार उम्र 51 साल निवासी ग्राम गोपालपुर को अजुद्दी बाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे उप जेल पिपरिया भेजा गया है। इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी सोहागपुर विक्रम रजक के साथ उनि दीपक भोड़े कार्य प्रकाश सिंह,मोहसिन खान अनिल पाल गुर प्रसाद ,दुर्गेश,रोहित ठाकुर, सुनील, राहुल पवार आदि का योगदान रहा।