नर्मदापुरम विधायक का दिग्‍विजय सिंह पर बड़ा हमला, दिग्गी सरकार के वक्‍त हर माह 90 लाख रुपये दिल्‍ली जाते थे……

इटारसी। वार्ड क्रमांक 12 म्‍बेडकर नगर में 142 परिवारों को जमीन के पट्टा वितरण कार्यक्रम के मंच से मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कांग्रेस के थिंक टैंक माने जाने वाले वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला किया। उन्होंने मंच से इटारसी की महिला कांग्रेस नेत्री व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया। विधायक डॉ शर्मा के कटाक्ष की दिन भर राजनीतिक गलियारे में चर्चा होती रही।कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा विधायक होने के नाते बडी जिम्‍मेदारी से बोल रहा हूं, हमारे लिए सरकार का मतलब जनता की सेवा करने का अवसर होता है और कांग्रेस के लिए यह आमदनी का जरिया होता है। उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय पर मैं भी विधायक था, जब दिल्‍ली सोनिया गांधी को हर माह दिग्विजय सिंह सरकार से 90 लाख रुपये भेजे जाते थे। उन्‍होंने आगे कहा कि इटारसी में भी एक नगरपालिका अध्‍यक्ष रही हैं, हर रविवार को वे भी सूटकेस भरकर भोपाल एक नेता के पास भेजती थीं। जिनकी फोटो अक्‍सर इटारसी में फलेक्‍स में छपती रहती है। डा शर्मा ने वार्ड की जनता से कहा कि अपने युवा और कर्मठ पार्षद हमको दिया जिसकी मेहनत और लगन से आज आपको ये पट्टे मिल रहे है नहीं तो पुराने पार्षद पांच साल घर में बैठकर पार्षदी करते थे। 15 सालों बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी लेकिन कमलनाथ और जिले शहर के किसी कांग्रेसी नेता ने आपको पट्टे दिलाने के लिए पहल नहीं की।नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यहां जो पार्षद थे वे पटटे के लिए आपसे पैसा मांगते थे लेकिन कभी पटटे दिए नहीं। अब आपके जुझारु पार्षद मंजीत ने घर घर जाकर आवेदन आपसे भरवाए और हम और मंजीत कई बार अधिकारियों से आपके पटटे के लिए मिले। पार्षद व सभापति मंजीत कलोसिया ने कहा कि जिस प्रकार देश और मध्यप्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है ठीक इसी प्रकार नर्मदापुरम इटारसी के मन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा है। यह बात प्रमाणित भी है क्योंकि वह डॉ शर्मा ही है जिन्होंने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता है, जिन्होंने अपराधियों गुंडे मवालियों से लोगो को मुक्ति दिलाई है, जिन्होंने विकास का जो वादा किया और उसे निभाया भी। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, सभापति व स्‍थानीय पार्षद मंजीत कलोसिया ने पटटका वितरण किया। इस अवसर पर मंच पर सभापति राकेश जाधव, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, देवेंद्र पटेल, समाज सेवी मनीष सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा मंडल अध्‍यक्ष जागृति भदोरिया, अभिषेक तिवारी, हरप्रीत छावडा, पार्षद अमित विश्‍वास, राहुल प्रधान, वार्ड के वरिष्‍ठ नागरिक लक्ष्‍मी नारायण चौहान, हेमलता कदम सहित अन्‍य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप रघुवंशी ने किया।इस अवसर पर वार्ड की जनता ने पार्षद मंजीत कलोसिया के साथ नारे लगाए मप्र के मन में मोदी और इटारसी के मन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा। करीब तीन दशक से अधिक समय से यहां निवासरत 142 परिवारों को जमीनी हक (पट्टे) मिलने से सबके चेहरे खुशी से खिल उठें। जिन परिवारों को पट्टे मिले उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, उपस्थित महिलाओं में से किसी ने डॉ शर्मा से हाथ मिलाकर, किसी ने पैर पडकर, तो किसी ने माला पहनाकर भावनात्मक धन्यवाद दिया।