नर्मदापुरम – रसुलिया डबल फाटक ओवरब्रिज बनने के बाद से हादसों की वजह से पहचाना जा रहा है। इस ब्रिज पर पूर्व में भी हादसे में जान जा चुकी है। ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया जब रसूलिया डबल फटक ओवरब्रिज के नीचे एक युवक अंकित कैथवास गंभीर हालत में पड़ा मिला। युवक की बाइक ब्रिज पर और युवक ब्रिज से कई फीट नीचे लहूलुहान घायल पड़ा हुआ राहगीरों को नजर आया। घायल युवक को देख राहगीर सामने आए और युवक को इलाज के लिए नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है युवक ब्रिज से कई फीट नीचे गिरने से घायल हुआ था जिसकी दूसरे दिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी। युवक के ब्रिज से नीचे गिरने के बाद घायल अवस्था का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटनाक्रम में अब तक ये बात सामने नही आई है कि युवक नीचे गिरा कैसे?