डीजल शेड से जयस्तंभ तक बाइक रैली निकाली, न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी…

इटारडी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर यूनियन के मंडल स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीजल शेड से जयस्तंभ तक बाइक रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए। रैली का समापन जयस्तंभ पर आमसभा के रूप में हुआ। आमसभा में यूनियन के पदाधिकारियों ने न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। आमसभा में कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी ,तरुण शुक्ला आदि वक्ताओं ने विचार रखते हुए कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम जो देगा वही देश पर राज करेगा यह हमारा हक है जो सरकार द्वारा 2004 के पश्चात भर्ती हुए रेलवे कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है। 10 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव में 34 संगठनों के भारत देश के कर्मचारियों ने भाग लिया था आगामी आंदोलन हड़ताल का होगा यदि सरकार नहीं मानी तो जल्द ही रेलवे कर्मचारी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी। सभा में साथ देने नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, कांग्रेस नेता राकेश चंदेले भी शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टीके गौतम ,सचिव फिलिप ओमन, जावेद खान, मनीष भगत, प्रदीप मालवीय उमेश निगम, नितेश देवड़ा ,सुरेश धुरिया ,सज्जन यादव, सरताज हुसैन, मुबारक अली, दीपक ,साल्वे , अभिमन्यू सिंह ,दीपक कुमार , तोशिव खान, वकील सिंह आकाश यादव ,मुन्नवर भाई ,सुनील मलिक, महेश लिंगायत, जयंत ,अरुण, अक्षय , कादर खान ललित रघुवंशी, सोनू वर्मा, संतोष ,पंकज ,देवेंद्र ,दीपा मेहरा आदि मौजूद थे।