इटारसी। इटारसी नगरपालिका कार्यालय में पदस्थ एक महिला इंजीनियर पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इस महिला इंजीनियर के विरुद्ध विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में लिखित शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि महिला इंजीनियर द्वारा एक व्यक्ति से नक्शा पास करने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की जा रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों से पूर्व में भी नक्शा पास करने के एवज में राशि ली गई है।
यह है मामला
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने 1४ जून 2023 को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि नगर पालिका परिषद इटारसी जिला नर्मदापुरम में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत मीनाक्षी चौधरी द्वारा दिनेश चांवरा से नक्शा पास कराने के एवज में दो लाख रूपये की मांग की जा रही है। रिश्वत की राशि न देने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसके पूर्व भी उनके द्वारा पुरानी इटारसी में एक नक्शा पास कराने के लिए 2.25 लाख रूपये लेने की जानकारी प्राप्त हुई है। सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी द्वारा सुरेन्द्र मोहन पाण्डे, बिजेन्द्र मोहन पाण्डे पुरानी इटारसी, हरिदास यादव आ. हीरालाल खेड़ा, ममता चौधरी पत्नी राजेन्द्र चौधरी सुनील चौधरी जमानी रोड, सुनील यादव आदि के नक्शे पास रिश्वत लेकर किये गये हैं जिसमें से 02 नक्शे ऑफलाईन पास किये गये हैं। लिहाजा दिनेश बावरा एवं पूर्व में मीनाक्षी चौधरी सहायक यंत्री द्वारा पास किये गये नक्शा के प्रकरणों की जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन एक सप्ताह की समयावधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पत्र के बाद जांच में आई तेजी
विधायक डॉ शर्मा के पत्र देेने के बाद इस मामले की जांच में तेजी आ गई है। बताया जाता है कि नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के वि.क.अ-सह आयुक्त भरत यादव ने नर्मदापुरम संभाग के संभागीय अधीक्षण यंत्री को २८ जुलाई को पत्र लिखा था जिसमें प्रकरणों की जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन एक सप्ताह में मांगा गया था। भोपाल से आए आदेश के बाद नर्मदापुरम संभाग के अधीक्षण यंत्री कार्यालय ने 1 अगस्त 2023 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को पत्र लिखकर कहा है कि शिकायत पत्र में उल्लेखित शिकायती बिन्दु से सम्बंधित प्रतिवेदन तथा सहायक यंत्री इटारसी नगरपालिका मीनाक्षी चौधरी द्वारा पत्र में उल्लेख अनुसार पूर्व में नक्शा पास करने से सम्बंधित प्रकरण नस्ती की छायाप्रति( सत्यापित) तत्काल विशेष वाहक के हस्ते उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि समय-सीमा में प्रकरण का परीक्षण किया जाकर प्रतिवेदन संचालनालय प्रेषित किया जा सके।
इनका कहना है
विधायक महोदय की शिकायत के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से मामले की जांच के लिए पत्र आया है। हमने सीएमओ इटारसी को पत्र जारी कर संबंधित बिंदुओं से जुड़ी नस्ती बुलवाई है। जांच के बाद जो भी जानकारी सामने आएगी उसका प्रतिवेदन अभिमत के साथ वरिष्ठ कार्यालय भेजा जाएगा। अगर उसमें और जांच की आवश्यकता पड़ी तो वह भी कराई जाएगी। राकेश रावत, अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन विभाग नर्मदापुरम संभाग