नर्मदापुरम. विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है। विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए टिकट हासिल करने का सपना भाजपा में अब कई आंखों में तैरने लगा है। हर उम्मीदवार अपने-अपने आकाओं के माध्यम से जुगाड़ बैठाकर नर्मदापुरम विधानसभा से टिकट पाने की उधेड़बुन में लगा है। इधर कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित भाजपा विधानसभा क्षेत्रस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से मौजूदा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ और सूबे में जमी मजबूत जड़ों का प्रदर्शन कर विरोधियों को करारा जवाब दिया। मौजूदा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को टिकट नहीं देने का झंडा उठाने वाले विरोधियों को भाजपा के इस सम्मेलन में कुर्सी तो मिली मगर तवज्जो नहीं मिली। मंच से ही विधायक डॉ शर्मा ने मंच पर कोने में बैठे कुछ विरोधी झंडाबरदारों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये कोने में कौन-कौन बैठे हैं और काम क्या है। विधायक डॉ शर्मा के इस तीखे व्यंग्य पर चंद सेकंड के लिए पार्टी के ही नेता और पदाधिकारी सकपका गए।
मंच पर नहीं मिली तवज्जो
भाजपा के इस सम्मेलन में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की खिलाफत करने वाले नेताओं को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं मिली। इन विरोधियों में से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी होने के नाते अखिलेश खंडेलवाल और महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते माया नारोलिया को ही मंच पर जगह मिली। बाकी के अन्य विरोधियों को तो मंच पर भी जगह नहीं मिली। उन्हें मंच के सामने ही कुर्सियों पर बैठना पड़ा। कुल मिलाकर इस सम्मेलन में विधायक डॉ शर्मा का विरोध करने वालों को कुर्सी तो मिली मगर तवज्जो नहीं मिली जिसकी चर्चा से राजनीतिक गलियारा गर्म है।
डॉ राजेश शर्मा भी नहीं पा सके स्थान
भाजपा में मुख्यमंत्री से लेकर संघ तक में अपनी पैठ रखने वाले डॉ राजेश शर्मा भी नर्मदापुरम विस से टिकट मांग रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुद इसकी स्वीकारोक्ति भी की थी। इसके बाद विधायक डॉ शर्मा के विरोधियों के साथ उन्होंने प्रदेश भाजपा के एक बड़े पदाधिकारी से मिलकर नर्मदापुरम विस में टिकट में बदलाव करने की मुलाकात की थी। इस मुलाकात का असर यह हुआ कि उन्हें मंच से ही भाजपा के सम्मेलन में दूर कर दिया गया। उन्हें मंच के सामने नीचे लगाई गई कुर्सियों पर बैठना पड़ा।
रामेश्वर शर्मा बोले मुंह व हाथ तोड़ दो
भाजपा के सम्मेलन में मुख्य वक्ता भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमें विस चुनाव में पूरी ताकत से जुटना है। चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है। आपसी मतभेद को भुलाकर हमें पार्टी का काम करना है और प्रदेश में फिर से सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति जिन्ना वाली और हमारी जय श्री राम वाली है। भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा। मंदिर तोडऩे वालों के हाथ तोड़ दो। जो राम को गाली देगा उसको मुंह तोड़ जबाव देंगे। जो राम को गाली देते थे वह अब राम मंदिर बनाने की बात को स्वीकार करने लगे हैं कार्यकर्ता व जनता को दिया श्रेय
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में जनता व कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति को जो विराट स्वरूप दिखाया है वह सबका मेरे ऊपर स्नेह और आशीर्वाद है। मैं स्वयं नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता एवं जनता विधायक है। उन्होंने केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
जो जरुरी वह करती है पार्टी
सम्मेलन के बाद भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा से मीडिया ने 13 नेता व पदाधिकारियों द्वारा विधायक डॉ शर्मा की खिलाफत से जुड़ा सवाल पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक परंपरा के तहत सबकी सुनती है। जो आवश्यक है वह करेगी। लोकतांत्रिक परंपराओं में मर्यादित रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। ये जरूरी नहीं है दल हर बार किसी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।